प्रतिनिधि, रघुनाथपुर. यूपी के कुशीनगर में बुधवार को एक सड़क हादसे में रघुनाथपुर निवासी बाप- बेटे की मौत हो गयी. हादसा कुशीनगर गोरखपुर हाइवे पर हुई. मृतक की पहचान 56 वर्षीय डॉ लव कुमार चौहान व उनके 28 वर्षीय बेटे शिक्षक नीतीश भारद्वाज के रूप में हुई. हादसे की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. जानकारी के मुताबिक नीतीश भारद्वाज गोपालगंज के हथुआ प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. वे बुधवार को अपने पिता लव कुमार चौहान का इलाज कराने बाइक से गोरखपुर जा रहे थे. इसी बीच कुशीनगर गोरखपुर हाइवे पर एक कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मारकर दिया. पिता -पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. लवकुमार चौहान जीरादेई थाना के मनिया बाजार में चिकित्सक का काम करते थे. तेज रफ्तार कार पलटी, दो घायल सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेनुआ बाइपास में मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कार पलट गयी. इससे कार में सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हुआ. घायल की पहचान पचरूखी थाना क्षेत्र के जसौली निवासी राजू कुमार व विपिन कुमार के रूप में हुई. राजू ने बताया कि हम दोनों कार से श्रीनगर विपिन के मामा के घर आए थे. तभी ये घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

