21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला थाने की पुलिस टीम पर हमला

बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगाही गांव में आरोपित को गिरफ्तार करने गई महिला पुलिस तीम पर लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें कई जवान घायल हो गये.

प्रतिनिधि, सीवान. बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगाही गांव में आरोपित को गिरफ्तार करने गई महिला पुलिस तीम पर लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें कई जवान घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला थाना की पुलिस कांड सं. 71/ 25 के आरोपित विजेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बगाही गांव गई हुई थी. विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जैसे ही सीवान के लिए निकली कि लोगों ने पुलिस पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए और विजेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया. इस मामले में महिला थाना में तैनात पदाधिकारी स्मिता कुमारी द्वारा गूदेल सिंह, प्रीति देवी, ललिता देवी, शिवम कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, विवेक सिंह, आलोक सिंह, धनंजय कुमार, विजेंद्र कुमार सिंह, सुनील सिंह सहित 60 अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज कराई गई हैं. मामले में बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel