सीवान. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित सरकारी उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बहाल प्रधानाध्यापकों को शनिवार को शहर के वीएम हाइस्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज में औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र व योगदान पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र पाकर सभी 217 नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों के चेहरे खिल उठे. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को योगदान के लिए 21 से 26 जुलाई तक का समय दिया गया है. ऐसे में इन प्रधान शिक्षकों को हर हाल में 26 जुलाई तक आवंटित विद्यालयों में योगदान कर लेना होगा. बताया कि योगदान की तिथि से उनके वेतन का भुगतान होगा. डीईओ ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में नये प्रधानाध्यापक के तैनाती हो जाने के बाद शैक्षणिक बौद्धिक और अन्य विद्यालय विकास के कार्य तेजी के साथ होगी. मालूम हो कि जिले के उच्च विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे शैक्षणिक कार्यभार संचालित हो रहा है. जिन विद्यालयों में वित्तीय और अन्य गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है, वहां प्रभार में विद्यालय संचालित होने के कारण विद्यालय विकास की गति धीमी रूप से संचालित हो रहा है. डीइओ ने बताया कि विगत कई वर्षों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे विद्यालयों का संचालन हो रहा था. अब विद्यालय के स्वरूप में गुणात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. मौके पर शिक्षा विभाग के कर्मी पवन पांडे, रंजय कुमार, बाशुकीनाथ सिंह, शिवनारायण बैठा व ब्रजेश कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है