9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबड्डी में अनु कुमारी को मिला प्रथम स्थान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गोरियाकोठी इकाई द्वारा जयहिंद शिक्षण संस्थान के प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अभाविप के प्रदेश सहमंत्री मनोज गुप्ता एवं अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कुमार द्वारा किया गया

प्रतिनिधि,सीवान.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गोरियाकोठी इकाई द्वारा जयहिंद शिक्षण संस्थान के प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अभाविप के प्रदेश सहमंत्री मनोज गुप्ता एवं अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कुमार द्वारा किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अभाविप प्रदेश सहमंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि ऐसे खेल प्रतिस्पर्धाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.उन्होंने कहा कि खेल छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम भावना विकसित करता है, जो उनके भविष्य के निर्माण में अत्यंत सहायक है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमांशु कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं और मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर छात्रों को पुरस्कृत किए जाने से उनमें अध्ययन एवं खेल के प्रति उत्साह का संचार होता है. कबड्डी प्रतियोगिता में अनु कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की गई. द्वितीय स्थान पर आदर्श कुमार, जबकि तृतीय स्थान पर अंजली कुमारी एवं धंसिका कुमारी रहीं. सभी चयनित खिलाड़ियों को खेलो भारत प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया.प्रतस्पर्द्धा के दौरान अजय कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अनीश कुमार, प्रियांशु कुमार, रोहिणी सिंह, शालिनी कुमारी, निशा कुमारी, माला कुमारी और सोनम कुमारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. साथ ही बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावक एवं स्थानीय लोग भी प्रतियोगिता का आनंद लेने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel