प्रतिनिधि,सीवान. जिले की सभी प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) में मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस आमसभा में पिछले वित्तीय वर्ष की आय-व्यय का ब्यौरा रखा जाएगा और समिति से जुड़े सदस्यों के बीच लाभांश का वितरण भी किया जाएगा.जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि यह आमसभा समितियों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का एक अहम अवसर है. जिन समितियों का 2023-24 का अंकेक्षण पूरा हो चुका है, वे उसी आधार पर लाभांश वितरित करेंगी जहां अंकेक्षण लंबित है, वहां पिछले वर्ष के रिकॉर्ड के अनुसार वितरण किया जाएगा.उन्होंने यह भी बताया कि जिन समितियों में राज्य सरकार ने हिस्सा पूंजी के रूप में निवेश किया है.वहां सरकार को मिलने वाला लाभांश चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा. सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को इस प्रक्रिया पर निगरानी रखने और रिपोर्ट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

