प्रतिनिधि, सीवान. शहरी क्षेत्रों में कार्यरत 865 संविदा वाले एएनएम ने अपने मानदेय पुनरीक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन को अब 23 सितंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया है. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं किए जाने से यह निर्णय लिया गया है.इधर चौथे दिन संविदा वाले एएनएम ने कार्य को बाधित करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. संघ ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 संवर्ग के संविदाकर्मियों का मानदेय पुनर्निर्धारित कर दिया गया, लेकिन 865 शहरी एएनएम की अनदेखी की गई. इस मामले पर कई बार पत्राचार के बावजूद सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है.संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 23 सितंबर तक सरकार ने सकारात्मक पहल नहीं की तो 24 और 25 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष, 26 और 27 सितंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष धरना दिया जाएगा. इसके बाद भी समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और मंत्रियों का घेराव किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

