13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर में लगाई आग

थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार की शाम तीन लोगों की हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव चरम पर पहुंच गया.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार देर रात शत्रुघ्न सिंह के कौड़िया फतेह राय के टोला स्थित घर और दलान में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी. देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया.

प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार की शाम तीन लोगों की हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव चरम पर पहुंच गया.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार देर रात शत्रुघ्न सिंह के कौड़िया फतेह राय के टोला स्थित घर और दलान में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी. देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर में रखा बिछावन, बर्तन, अनाज और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जल गया.जानकारी के अनुसार, आग लगने के दौरान घर में रखा रसोई गैस सिलिंडर फट गया, जिससे आग की लपटें और भी विकराल हो गईं. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के समय घर के सभी सदस्य पहले ही फरार हो चुके थे.शनिवार की सुबह भी जब घर से धुआं निकलता रहा, तब दोबारा फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और शेष आग को बुझाया गया. आरोपितों के दलान में खड़ी तीन बाइकें और एक साइकिल भी जलाकर राख कर दी गईं.हालात को देखते हुए मौके पर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. गांव में पसरा सन्नाटा, दहशत में लोग आरोपितों के गांव कौड़िया टोले फतेह राय टोला में शनिवार को भय और सन्नाटा पूरी तरह छाया रहा. पूरा गांव मानो वीरान हो गया हो.अधिकांश घरों के दरवाजे बंद रहे और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा.लोग घरों में दुबके रहे और कोई भी बाहर नहीं दिखा. पुलिस की गश्ती भी गांव में लगातार जारी रही, लेकिन ग्रामीणों में गहरे भय का माहौल साफ नजर आया.प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.अधिकारियों का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel