15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत ट्रेन का सीवान में हुआ भव्य स्वागत

पूर्वोत्तर रेलवे को मिली पहली अमृत भारत ट्रेन के सीवान जंक्शन पहुंचने पर सांसद विजय लक्ष्मी देवी के साथ सैकड़ों जेडीयू एवं बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. ठहराव के बाद सांसद के साथ जेडीयू नेता रमेश सिंह कुशवाहा ने झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.

प्रतिनिधि,सीवान. पूर्वोत्तर रेलवे को मिली पहली अमृत भारत ट्रेन के सीवान जंक्शन पहुंचने पर सांसद विजय लक्ष्मी देवी के साथ सैकड़ों जेडीयू एवं बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. ठहराव के बाद सांसद के साथ जेडीयू नेता रमेश सिंह कुशवाहा ने झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. सांसद विजय लक्ष्मी देवी ने इस अवसर पर कहा कि आज से छपरा से आनंद विहार टर्मिनल तक सीवान होते हुए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई है.यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है कि इस ट्रेन को मैंने सीवान जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और सीवान सहित पूरे इलाके के लोगों के लिए सुविधा और विकास का नया अध्याय खोलेगी. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्रालय का आभार व्यक्त किया. .बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का विज़न ‘अमृतकाल’ में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है. उसी दिशा में अमृत भारत ट्रेन आम लोगों को तेज, आरामदायक और सस्ती यात्रा की सौगात है. यह सीवान की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि है.बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि सीवान की जनता लंबे समय से इस ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही थी. आज यह सपना साकार हुआ है. मौके पर रालोमो जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद,स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह,आरपीएफ के उपनिरीक्षक संजय पांडे ,नगर उपसभापति किरण गुप्ता, जदयू जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, सुजीत कुमार सिंह उर्फ सचिन पटेल, सत्यम सिंह, हैप्पी यादव, विजय कुशवाहा, प्रिंस सिंह, सौरव कुशवाहा, संतोष कुमार सिंह, पूनम गिरी, आभा देवी, किरण गुप्ता, वाल्मीकि कुशवाहा, हेमन्त कुशवाहा, अमित कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel