19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में तीनों भाइयों को मारी गयी थी गोली

. पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम तीन सगे भाइयों को गोली मार दी गयी थी. जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो का इलाज चल रहा है. इधर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं.

प्रतिनिधि, सीवान. पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम तीन सगे भाइयों को गोली मार दी गयी थी. जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो का इलाज चल रहा है. इधर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं. बताया जाता है कि दो पक्षों में पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था. शुक्रवार की संध्या तकरीबन 7 बजे हरदिया में इजत खान के मकान में उनके तीनों पुत्र घर पर बैठे हुए थे. तभी अचानक कमल शर्मा नामक व्यक्ति आया और इजत खान के पुत्र इरशाद खान, कैफ खान और अजमत खान को गोली मार दी जिसमें तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान इरशाद खान की मौत हो गई, जबकि दो भाइयों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. इधर घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने किया घटनास्थल की जांच इधर घटना के बाद एसपी मनोज तिवारी देर शाम घटनास्थल की जांच किया.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रातभर छापेमारी की. हालांकि पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई. एफएसएल की टीम ने सैंपल किया इकट्ठा इरशाद खान की मौत के बाद एफएसएल टीम को बुलाया. मौके पर पहुंची फारेंसिक लेबोरेट्री की तीन सदस्यीय टीम ने घटनास्थल से खून सहित अन्य जरूरी सैंपल लेकर अपने साथ चली गयी. हाल ही में बी टेक की पढ़ाई कर लौटा था इरशाद बताते चलें कि हाल ही में इरशाद भोपाल से बीटेक की पढ़ाई पूरी कर घर लौटा था. वह पांच भाइयों में चौथा नंबर था. इरशाद अपने मित्रों के साथ जॉब की तलाश में गुजरात जाने वाला था. तब तक अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. बोले एसपी- दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर मारपीट को घटना घटित हुई थी. इसी बीच एक पक्ष के कमल शर्मा द्वारा गोली चलाई गई. जिसमें दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गोली लग गयी. जिसमें एक की मौत हो गई. घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. मनोज तिवारी, एसपी, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel