13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिजल्ट के बाद हो रही है हार- जीत की समीक्षा

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जिनके सिर जीत का सेहरा बंधा वे शपथ की तैयारी में हैं,वहीं चुनाव में हार का सामना करनेवाले अपने नतीजों के विश्लेषण में जुटे हैं.इसमें खास बात यह रही कि जिले के आठ सीटों के नतीजों ने नये इतिहास भी रचे हैं.

जितेंद्र उपाध्याय,सीवान. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जिनके सिर जीत का सेहरा बंधा वे शपथ की तैयारी में हैं,वहीं चुनाव में हार का सामना करनेवाले अपने नतीजों के विश्लेषण में जुटे हैं.इसमें खास बात यह रही कि जिले के आठ सीटों के नतीजों ने नये इतिहास भी रचे हैं. मंगल पांडेय पहली बार पहुंचे विधानसभा सीवान सीट से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय चुनाव जीत कर पहली बार विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. भाजपा के सांगठनिक राजनीति के लिहाज से बड़े चेहरा रहे 52 वर्षीय मंगल पांडेय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.राजनीतिशास्त्र से स्नातक मंगल पांडेय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही विद्यार्थी परिषद से छात्र जीवन से ही जुड़े रहे.विधान परिषद सदस्य के रूप में लंबी पारी निभानेवाले मंगल पांडेय स्वास्थ्य,कृषि , पथ निर्माण समेत कई विभागों का कार्यभार संभाल चुके हैं.सीवान सीट से सबसे अधिक अंतर जीत दर्ज करानेवाले वे पहले विधायक हैं.आगामी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय माना जा रहा है. डिप्लोमा इंजीनियर विष्णु ने पहले प्रयास में ही पायी बड़ी कामयाबी दरौली सीट से लोजपा के टिकट पर चुनाव जीतनेवाले विष्णु देव पासवान 33 वर्ष की उम्र में पहले ही प्रयास में विधायक बनने का गौरव प्राप्त किये हैं.सिविल से डिप्लोमा इंजीनियर विष्णु के लिये किसी भी तरह के राजनीतिक सदन में हिस्सा लेने का यह पहला अवसर रहा.खास बात यह है कि मैरवा से तीन बार व दरौली से दो बार के विधायक व भाकपा माले की राजनीति के कद्दावर चेहरा सत्यदेव राम को हरा कर एक कीर्तिमान बनाया है.जिले के अन्य सीटों से यहां का परिणाम अलग इस मायने में रहा कि विष्णु ने सभी वर्गों के वोट हासिल करने में सफलता पायी. संगठन के प्रति समर्पण का इंद्रदेव को मिला इनाम बड़हरिया सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचनेवाले इंद्रदेव सिंह पटेल ने सामान्य कार्यकर्ता के राजनीति की शुरूआत की.इंटर तक की शिक्षा प्राप्त 60 वर्षीय इंद्रदेव को जदयू ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी.जिसका सकुशल पालन किया.अध्यक्ष के कार्यकाल के बाद भी पार्टी के कार्यक्रमों में हमेशा लगे रहे.नतीजा रहा कि पार्टी ने विश्वास जताते हुए टिकट दिया.जिसका परिणाम रहा कि मतदाताओं ने भी सर्वाधिक मत देकर जीताने का कार्य किया.चुनाव परिणाम के बाद पिछड़े समाज के एक बड़े चेहरे के रूप में इंद्रदेव उभरे हैं. जिले से सबसे कम उम्र के विधायक बने ओसामा रघुनाथपुर सीट से राजद के सिंबल पर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचनेवाले ओसामा सहाब जिले के सबसे कम उम्र के विधायक होंगे. दिल्ली में हाईस्कूल तक की शिक्षा हासिल करनेवाले ओसामा 31 वर्ष के उम्र में चुनाव जीतने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि इनके नाम यह है कि महागठबंधन को जिले के आठ सीटों में से जहां सात में हार मिली,वहीं इकलौता सीट गठबंधन की झोली में डालने में कामयाब रहे.इसके अलावा अल्पसंख्यक समाज से सदन में पहुंचे 11 विधायकों में से एक ओसामा भी हैं.खास बात यह है कि राजद से तीन अल्पसंख्यक विधायक ही चुनाव जीत पाये हैं.ऐसे में बिहार में अल्पसंख्यक राजनीति में युवा चेहरा के रूप में ओसामा के स्थापित होने का यह बड़ा अवसर होगा. कर्णजीत सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाकर बनाया इतिहास दरौंदा सीट से भाजपा के कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने भी चुनाव जीतकर इतिहास रचा है.प्रयागराज से इंटर तक की शिक्षा हासिल करनेवाले कर्णजीत ने लगातार जीत का हैट्रिक बनाने का अवसर मतदाताओं ने दी है.नये परिसीमन के बाद वर्ष 2010 में अस्तित्व में आये सीट से तीन बार कर्णजीत ने जीत दर्ज करायी है.इसके अलावा मौजूदा चुनाव अभियान के दौरान कुछ प्रतिकुल परिस्थितियों का आकलन कर जीत को अपने पक्ष में करने का कौशल भी कर्णजीत ने दिखलाया है.उनके समर्थकों को का मनना है कि गठबंधन की राजनीति में सहयोगियों से भी उन्हें शुरू में जुझना पड़ा,पर सभी वर्गों के मतों को सहेजने में कामयाब साबित हुए. राजनीतिक कौशल से देवेशकांत ने बरकरार रखी अपनी सीट गोरेयाकोठी सीट से भाजपा के देवेशकांत सिंह ने दूसरी बार अपनी जीत दर्ज कराकर अपने सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. पटना कॉलेज से स्नातक 57 वर्षीय देवेशकांत को राजनीति विरासत में मिली है.इनके परदादा नारायण सिंह स्वतंत्रता सेनानी रहे.देवेशकांत के बाबा कृष्णकांत सिंह सांसद व विधायक रहे.जबकि पिता भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चून्नु बाबू गोरेयाकोठी से दो बार विधायक बनने का गौरव प्राप्त हुआ.पिता के ही राजनीतिक इतिहास को दोहराते हुए देवेशकांत एक बार फिर सदन में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. महागठबंधन से हार का हेमनरायण ने लिया इस बार बदला महाराजगंज सीट से जदयू के टिकट पर जिले से सर्वाधिक वोटों से चुनाव जीतनेवाले हेमनरायण साह इस बार के विधायक हैं.इंटर तक की शिक्षा प्राप्त 63 वर्षीय हेमनरायण ने वर्ष 2015 में भी इस सीट से प्रतिनिधित्व किया था.लेकिन 2020 के चुनाव में महागठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस के विजय शंकर दूबे से चुनाव हार गये.एक बार फिर महागठबंधन के सहयोगी राजद के विशाल कुमार सिंह से मुकाबला रहा.जिसमें जीत हासिल कर अपने पिछले हार का बदला ले लिया. पचास फीसदी वोट पाकर भीष्म ने दर्ज करायी जीत जीरादेई सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव जीतने वाले भीष्म प्रताप सिंह के नाम भी यह गौरव हासिल हुआ है कि किसी भी तरह के पहले चुनाव में ही उन्हें बड़ी सफलता मिली है.इस सीट से कुल मतदान का 50.6 प्रतिशत वोट हासिल करने में भीष्म ने कामयाबी पायी है. दसवीं उत्तीर्ण भीष्म 54 वर्ष के हैं. पिछले चार चुनावों का भी आंकड़ा देखें तो यह बड़े अंतर से परिणाम है.वर्ष 2010 में निर्वाचित आशा पाठक को 27 प्रतिशत,वर्ष 2015 के चुनाव में निर्वाचित रमेश सिंह कुशवाहा को 30 प्रतिशत, वर्ष 2020 के चुनाव में निर्वाचित अमरजीत कुशवाहा को 48.11 प्रतिशत मत मिले थे. किंग मेकर साबित हुए रमेश सिंह कुशवाहा जदयू के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा को चाहनेवालों का कहना है कि ये इस बार जिले की राजनीति में किंगमेकर साबित हुए हैं.जदयू के कोटे में गयी चार सीटों में से तीन पर उम्मीदवार घोषित कराने में बड़ी भूमिका निभाये.जिसमें से दो पर पार्टी को जीत मिली.जिले के अधिकांश सीटों पर कुशवाहा वोट की बड़ी संख्या को एनडीए के पक्ष में खड़ा करने में अपनी जिम्मेदारी निभायी.उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पिछले लोकसभा चुनाव में सीवान से अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी को जदयू से टिकट दिलाने से लेकर जीत दर्ज कराने तक में बड़ी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel