प्रतिनिधि,जीरादेई.थाना क्षेत्र के ठेपहा पूर्वांचल टोला में कलियुगी पिता के ममता और मानवता को तार तार करते हुए अपनी बेटी को गोली मारकर मौत की नींद सुला देने की घटना हर किसी के जुबां पर है.मंगलवार को अखिलेश ने पहले अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या की,फिर दिल्ली अपने बहन को फोन कर पूरे वारदात की जानकारी देते हुए कहा कि मैं ट्रेन से कट कर जान देने जा रहा हूं.पूरी वारदात की जानकारी पड़ोसियों के पास दिल्ली के कॉल आने के बाद हुई. जानकारी के मुताबिक ठेपहा गांव निवासी अखिलेश कुशवाहा (40) वर्ष अपनी बेटी राधिका कुमारी (15) को दिल्ली से अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर मंगलवार की सुबह घर आया.बेटी ट्रेन में थके होने के कारण सो गई थी. इस बीच आरोपित अखिलेश कुशवाहा मौके का फायदा उठाकर उसे गोली मार दिया.इसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान देने का प्रयास किया.लेकिन अखिलेश के मुताबिक गोली नहीं दग पायी.फिर गले में फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया.इसमें भी सफल नहीं हो सका.उधर मौके पर ही राधिका कुमारी की मौत हो गई थी.इसके बाद कमरे में ताला लगाकर ट्रेन से कटने के लिये जीरादेई स्टेशन की ओर चल पड़ा.जहां एक ट्रेन को आते देख आगे बढ़ा,तो ट्रेन से झटका खाकर गिर पड़ा.यह देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलावस्था में अखिलेश का प्राथमिक उपचार कराया तथा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.पुलिस का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. घायल अखिलेश को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. पत्नी अपने दो बेटों के साथ रहती है मायके बताया जाता है कि अखिलेश आर्गन वेल्डर है.इस कार्य से दस वर्ष तक खाड़ी देशों में नौकरी किया.इसके बाद गांव में रहकर ही कारोबार करता रहा.पिछले चार माह से पूणे नौकरी कर रहा था.गांववालों के मुताबिक वर्ष 2010 में अखिलेश की शादी हुई थी.पति से विवाद होने के कारण अखिलेश की पत्नी शैल देवी एक बेटी एवं एक बेटा को लेकर अपने मायके पचरुखी थाने के मोहम्मदपुर गांव में रहती है. वह स्वास्थ्य विभाग में एएनएम है.पति पत्नी के विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. बोले पुलिस पदाधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृतिका के मौत के बारे में पता लग सकता है. पुलिस को मौके से कारतूस मिला है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है गौरी कुमारी,एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

