15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चावल आपूर्ति में सुस्ती पर प्रशासन सख्त

धान मिलिंग और चावल आपूर्ति में हो रही लापरवाही अब राइस मिल संचालकों पर भारी पड़ने लगी है. सरकार द्वारा तय समय-सीमा के अंदर चावल आपूर्ति कराने को लेकर विभाग ने सख्त तेवर अपना लिया है.

सीवान. धान मिलिंग और चावल आपूर्ति में हो रही लापरवाही अब राइस मिल संचालकों पर भारी पड़ने लगी है. सरकार द्वारा तय समय-सीमा के अंदर चावल आपूर्ति कराने को लेकर विभाग ने सख्त तेवर अपना लिया है. शुक्रवार को नव दुर्गा राइस मिल परिसर में डीसीओ सौरभ कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इसमें सभी पैक्स अध्यक्ष और राइस मिल संचालक के साथ साथ बीसीओ मौजूद रहे.बैठक में डीसीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब बहानेबाजी नहीं चलेगी. मिलों के पास चावल अटकने की शिकायत लगातार मिल रही है. नव दुर्गा राइस मिल के पास ही अभी 104 लॉट चावल फंसा हुआ है. जो समय पर बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को नहीं दिया गया है. अब सरकार से समय भी बढ़ गया है और जिलाधिकारी ने अंतिम तिथि भी जारी कर दी है. इस समय के अंदर चावल शत प्रतिशत गिराने का लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम दस लॉट चावल एसएफसी गोदाम तक पहुंचना चाहिए. इस पर मिल संचालक ने कहा कि हर हाल में लक्ष्य के अनुसार चावल गिराने की प्रक्रिया शुरू होगी. डीसीओ सौरभ कुमार ने कहा कि सभी पैक्स धान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन मिलिंग की रफ्तार बेहद धीमी है. अगर निर्धारित समय-सीमा में चावल नहीं दिया गया तो संबंधित राइस मिल को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो मामला भी दर्ज कराया जाएगा.उन्होंने यह भी कहा कि चावल आपूर्ति में तेजी लाने के लिए ट्रकों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि परिवहन में कोई अड़चन न हो. विभाग का लक्ष्य स्पष्ट है कि समय पर चावल की आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए. किसी भी तरह की ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीसीओ ने यह भी साफ किया कि चावल जमा नहीं करने वाले मिलरों की पहचान कर विभाग स्तर पर रिपोर्ट भेजी जाएगी. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पैक्स अध्यक्षों से कहा कि यदि कोई जानबूझकर बाधा बन रहा है, तो उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. मौके पर बीसीओ आजाद आलम, राजेश कुमार, सीता राम,गुलाम ख्वाजा,चिंतेश बैठा, मणिकांत प्रसाद, धीरेंद्र ओझा, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश्वर राय, धुरेंद्र प्रसाद, राज कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार,बाबूलाल प्रसाद,मिल संचालक धनजी गुप्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel