सीवान. महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार में रविवार की शाम लगभग 4 बजे आपसी विवाद को लेकर हमलावरों ने पिता एवं पुत्र पर तेजाब फेंककर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना के संबंध में घायल लाल बाबू प्रसाद ने बताया कि वे अपने पुत्र आदर्श के साथ अपनी दुकान आदर्श ज्वेलर्स पर बैठे थे. इसी दौरान बगल की दुकान में कारीगर का काम करने वाला उनका सगा भाई रामबाबू प्रसाद किसी बात को लेकर गली गलौज करने लगा. उन्होंने बताया कि मना करने उसने अपने दुकान ने रखे तेजाब को मेरे तथा मेरे पुत्र के ऊपर फेंक दिया. दोनों व्यक्ति तेजाब से बूटी तरह झुलस गए है. घायल लाल बाबू ने बताया कि अक्सर उसका भाई झगड़ा करता रहता है. शनिवार को चोरी गयी बाइक का रविवार को पुलिस ने काटा चालान गुठनी. शनिवार को सोहगरा के सोहगरा धाम से अंकुश कुमार की बाइक चोरों ने चुरा ली. सोहगरा धाम निवासी अंकुश कुमार ने शनिवार को बाइक चोरी का आवेदन दिया और उन्हें रविवार दोपहर उसी बाइक का गुठनी पुलिस द्वारा ही ऑनलाइन चालान काट दिया गया. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मेरी बाइक मेरे दरवाजे से शनिवार को चोरी हो गयी इसकी सूचना पुलिस को देते हुये मैने उन्हें शनिवार को ही आवेदन दे दिया. रविवार को जब मेरे मोबाइल पर बाइक के एक हजार रुपये के चालान कटने का संदेश आया तो मैं आश्चर्यचकित रह गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच पड़ताल चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

