भगवानपुर हाट. मलमलिया चौक पर शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात्रि आरोपित अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी मुख्य आरोपित शत्रुध्न सिंह के गांव कौड़ियां टोले फतेह राय में छापेमारी के दौरान हुई. साथ ही अपराधियों द्वारा उपयोग की गई कार को छपरा गैरेज से जब्त किया गया. केस के अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अमित कुमार सिंह इस हत्याकांड के प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों में शामिल है. पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया और बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हालांकि, इस मामले का मुख्य आरोपी शत्रुध्न सिंह अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि एसटीएफ, एसआइटी, डीआइयू और एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में टीम अलग अलग छापेमारी कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

