प्रतिनिधि,सीवान.मंगलवार को स्थानीय पत्रकार भवन में बाबा ए कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी व वीर अब्दुल हमीद जयंती समारोह समारोह पूर्वक मनाई गई. जिसकी अध्यक्षता डॉ नूर आलम अंसारी तथा संचालन आचार्य मास्टर अब्दुल हमीद ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि सीनेट सदस्य जे पी विश्व विद्यालय छपरा प्रो महमूद हसन अंसारी थे. समारोह का शुभारंभ बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विधायक अवध बिहारी चौधरी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि अब्दुल कय्यूम अंसारी भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भागीदार थे. उन्हें राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. वे एक ऐसे नेता थे जिन्होंने भारत से अलग एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मुस्लिम लिग की मांग के खिलाफ़ काम किया. प्रो महमूद हसन अंसारी ने कहा कि अब्दुल कय्यूम डॉ श्री कृष्ण सिंह के मंत्रिमंडल के सबसे युवा मंत्री थे. हाशिए पर मौजूद लोगों के मसीहा अब्दुल कय्यूम अंसारी भारत रत्न के हकदार हैं समाज सेवी डॉ अली असगर सिवानी ने अब्दुल कय्यूम अंसारी तथा शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती समारोह के अवसर पर बड़े ही सुन्दर ढंग से उनकी जीवनी को कविता के रूप में सुना कर श्रोताओं का दिल जीत लिया. प्रो हारून शैलेन्द्र ने आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को ऊंची तालीम दे, आधी रोटी खायें, बच्चों को पढ़ायें. चिकित्सक डॉ शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जैसे बीमार को विशेष ध्यान की जरूरत होती है उसी तरह हाशिए पर मौजूद पसमांदा समाज को विशेष ध्यान की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

