30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक में आरुषि व कल्पना जिला टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर बड़हरिया के अपग्रेडेड माध्यमिक विद्यालय कुड्वा की आरूषि कुमारी व आंदर प्रखंड के श्री भगवान यादव प्लस टू स्कूल की कल्पना कुमारी ने संयुक्त रूप से 477 यानी 95.4 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रही.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर बड़हरिया के अपग्रेडेड माध्यमिक विद्यालय कुड्वा की आरूषि कुमारी व आंदर प्रखंड के श्री भगवान यादव प्लस टू स्कूल की कल्पना कुमारी ने संयुक्त रूप से 477 यानी 95.4 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रही. वहीं हुसैनगंज प्रखंड के जीडीके उवि सह इंटर कॉलेज रसीदचक मठिया के राहुल कुमार 476 यानी 95.2 फीसदी के साथ जिला में दूसरा स्थान व उत्क्रमित माध्यिक विद्यालय रामगढ की अमृता कुमारी 474 यानी 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 से 22 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 58146 छात्र छात्राएं शामिल हुईं थी. जिसमें छात्रों की संख्या 28 हजार 401 तथा छात्राओं की संख्या 29 हजार 745 थी. परीक्षा के लिए जिला में 41 केंद्र बनाए गए थे. इधर छात्रों की सफलता पर डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह व डीपीओ माध्यमिक जय कुमार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. स्टेट टॉपरों की सूची ने किया निराश- मैट्रिक के जारी परीक्षा परिणाम में स्टेट टॉपरों की टॉप टेन सूची में जिले के एक भी विद्यार्थी का नाम नहीं होने से जिलेवासियों को निराशा हाथ लगी है. बोर्ड द्वारा जारी 123 टॉप टेप स्टेट टॉपरों की सूची में कोई विद्यार्थी नहीं है. टॉप थ्री में आधी आबादी का दबदबा- इंटरमीडिएट की तरह मैट्रिक की परीक्ष में भी आधी आबादी का दबदबा है. मैट्रिक की परीक्षा में टॉप थ्री डिस्ट्रिक्ट की लिस्ट में तीन छात्राएं है. जबकि एक छात्र है. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी टॉप थ्री जिला टॉपरों की सूची में 12 में से आठ छात्राएं थी. शिक्षक बनना चाहती है जिला टॉपर कल्पना- जिला टॉपर कल्पना कुमारी शिक्षक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाना चाहती है. आंदर प्रखंड के जयजोरी निवासी विश्वामित्र सिंह व आशा देवी की पुत्री कल्पना श्रीभगवान यादव प्लस टू स्कूल की छात्रा है. प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढाई करने वाली कल्पना ने बताया कि वह विद्यालय कम जाती थी. परंतु पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए उसने कोचिंग व सेल्फ स्टडी का सहारा लिया. उसने बताया कि डाक्टर, इंजीनियर व आइएएस बनना तो आसान है, परंतु वास्तव में शिक्षक बनना, शिक्षक की जिम्मेदारी को निभाना बहुत कठिन है. बताया कि आज भी एक अच्छे शिक्षक की समाज में बहुत बडा स्थान है. कारण कि इनके मार्ग दर्शन से ही अन्य उच्चतम सोपान को प्राप्त किया जा सकता है. इधर सफलता पर भाई डॉ सूरजभान सिंह, चंद्रभान सिंह, अंकित कुमार सिंह, बहन नेहा कुमारी व अर्चन कुमारी ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel