15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में युवक की मौत

गोपालगंज जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में सीवान के युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान मिथिलेश गोंड के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी अक्षयमल गोंड का पुत्र था. मृतक के परिजनों के अनुसार, हादसा गोपालगंज में उस समय हुआ जब मिथिलेश किसी कार्य से वहां गया हुआ था.

प्रतिनिधि,सीवान. गोपालगंज जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में सीवान के युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान मिथिलेश गोंड के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी अक्षयमल गोंड का पुत्र था. मृतक के परिजनों के अनुसार, हादसा गोपालगंज में उस समय हुआ जब मिथिलेश किसी कार्य से वहां गया हुआ था. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को सीवान सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही चकरा गांव में मातमी माहौल छा गया है. परिजन और ग्रामीण युवक की असमय मौत से व्यथित हैं. पुलिस ने नौ लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार गुठनी. थाना क्षेत्र के तेनुआ मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया. जहां सोहगरा की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को रोक कर जांच किया गया. जांच के दौरान मोटरसाइकिल से 9 लीटर ोसी शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तेनुआ मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सहित 9 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर गांव निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel