15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी में युवक घायल

थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित मकतब के समीप रविवार की शाम करीब 7.30 बजे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और चाकूबाजी हुई.जिसमें से एक पक्ष के एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया.घायल युवक की पहचान पुरानी बाजार निवासी मो.जमालुद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र मो.अरमान के रूप में हुई.

प्रतिनिधि,महाराजगंज . थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित मकतब के समीप रविवार की शाम करीब 7.30 बजे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और चाकूबाजी हुई.जिसमें से एक पक्ष के एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया.घायल युवक की पहचान पुरानी बाजार निवासी मो.जमालुद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र मो.अरमान के रूप में हुई.स्थानीय लोगों ने घायल युवक को महाराजगंज पीएचसी लाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों ने महाराजगंज थाना को दिया.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना के कारण अभी ज्ञात नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. आजमगढ़ से हरिराम बाबा का दर्शन करने आये अधेड़ गायब मैरवा. आजमगढ़ से मैरवा हरिराम बाबा का दर्शन करने आये 60 वर्षीय अधेड़ गायब हो गया है. रविवार को परिजनों को सूचना मिलते ही मैरवा थाना पहुंच कर पुलिस से शिकायत किया है. गायब अधेड़ आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाने के पचफेरा निवासी 60 वर्षीय रामपलट निषाद है. वही अधेड़ का सामान मंदिर के पुजारी के पास मिलने से पुजारी से पुलिस पूछताछ की. परिजनों ने बताया की 26 सितंबर को आजमगढ़ के आस पास से एक दर्जन की संख्या में श्रद्धालु हरिराम बाबा का दर्शन करने के लिए मैरवा पहुंचे थे. 27 सितंबर की सुबह तीन बजे शौच के लिए अधेड़ गया. उसके बाद उसका पता नहीं चल रहा है. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही अधेड की खोजबीन के लिए पुलिस को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel