प्रतिनिधि,दरौली. दरौली थाना क्षेत्र के कृष्णापाली घोड़ी नाला में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के कृष्णापाली गांव निवासी 45 वर्षीय छोटे लाल राजभर के रूप में की गई है . ग्रामीणों ने बताया की गुरूवार को प्रतिदिन की तरह पशुओं को चारा खिलाने के लिए घोड़ी नाला के किनारे ले गये था और घोड़ी नाला में स्नान करने लगा घोड़ी नाला में करमी पौधा में फंस गए और गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया . परिजनों ने बताया की शाम में काफी समय बीत जाने के बाद भी छोटेलाल राजभर जब घर नहीं लौटा तो परिवारजनों को उसकी चिंता होने लगी. उन्होंने उसकी तलाश शुरू किया.खोजबीन किया गया कही कुछ पता नही लगा. अंधेरा होने के कारण लोगों ने खोजना बंद कर दिया . शुक्रवार की सुबह जब दुबारा खोजबीन शुरू किया गया . शव घोड़ी नाला के पानी में दिखाई दिया.ग्रामीणों के मदद से पानी से बाहर शव को निकाला गया. शव मिलने की खबर लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गई .घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर घटना की जानकारी लिया और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

