सीवान. शुक्रवार को सीवान रेलवे यार्ड की लाइन नंबर तीन पर जीरादेई साइड में डाउन मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत 35 वर्षीय व्यक्ति की पहचान गुलफान के रूप में हुई है जो नगर थाने के इस्लामिया नगर निवासी चुन्नू का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के पाली प्रभारी सउनि सुरेश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे.जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अक्सर स्टेशन के आसपास घूमता रहता था. मृतक की मां घटना स्थल पर पहुंच कर उसकी पहचान की. आरपीएफ एवं जीआरपी ने मिलकर ट्रैक क्लियर की सूचना स्टेशन मास्टर और वाराणसी कंट्रोल को दी. इसके बाद पहली ट्रेन 12565 बिहार संपर्क क्रांति घटनास्थल से गुजरी. जीआरपी ने शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए अपने कब्जे में लिया. शव की तलाशी में कोई यात्रा टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला. चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार सीवान: नगर थाना क्षेत्र के सिसवन रोड से वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जीबी नगर थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी राजन कुमार उर्फ रजत कुमार है. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ आ रहा है. सूचना पर वाहन जांच कर चोरी की बाइक के साथ राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया.जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

