प्रतिनिधि, दरौंदा. रविवार को आरवाइए ने भगत सिंह के जन्मदिवस पर देशव्यापी हुंकार दिवस के तहत दरौंदा-पिपरा मोड से स्टेशन तक मशाल जुलूस निकाला. माले नेता जयशंकर पंडित ने कहा कि आज़ादी के 77 साल बाद भी नौजवानों की ज़िंदगी गुलामी जैसी हालत में धकेल दी गई है. विकाश यादव ने कहा कि भगत सिंह का सपना इस देश के हर नौजवान का सपना है प्रखंड सचिव रामायण यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी हैं, बिहार सरकार के कई मंत्रियों और सांसदों का खुला भ्रष्टाचार जनता के सामने आ चुका है, और जिस सरकार में मंत्री ही चरम भ्रष्टाचार में डूबे हों तथा घोटालों की परतें लगातार उजागर हो रही हों, आरवाईए ने साफ चेतावनी दी कि यदि मंत्रियों को तुरंत कैबिनेट से बर्खास्त नहीं किया गया और नौजवानों को सम्मानजनक रोजगार, शिक्षा और आज़ादी के हक़ नहीं मिले तो आंदोलन और तेज़ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

