प्रतिनिधि, बड़हरिया. जामों थाना के डूमरी आभूषण दुकान पवन ज्वेलर्स लूटकांड के दोनों नामजद अभियुक्तों ने लूट कांड में संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है.साथ ही,जामो बाजार पुलिस ने बड़हरिया थाना के सहयोग लूटी हुई दो अंगूठियां, बाइक, हथियार आदि अभियुक्तों के घर से बरामद कर लिया. विदित हो कि जामो थाना क्षेत्र के डूमरी बाजार के पवन ज्वेलर्स व बर्तन भंडार नामक आभूषण दुकान लूट कांड के नामजद अभियुक्त व बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित सदरपुर पश्चिम टोला के सचिन कुमार (23)व नीतीश कुमार (19) ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था.उसके बाद जामो थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव ने सोमवार को उन दोनों अपराधियों से पूछताछ की.इस दौरान दोनों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार कर ली.रिमांड में लिये अपराधियों ने पुलिस बताया कि उन्होंने सोने की दोनों अंगूठियां घर में कपड़े में बांध कर धान के प्लास्टिक वाले बोरे में रखा है,जिसे अभियुक्तों के घर में तलाशी के दौरान पुलिस ने बरामद कर लिया.वहीं, अपराधियों के बताने पर पुलिस उनके घर एक लोडेड कट्टा व 315का ज कारतूस भी बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

