10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

98 साल बाद हो रहा गांधी परिवार के सदस्य का आगमन

बुधवार को महात्मा गांधी के परपोता तुसार गांधी जीरादेई पहुंच रहे है. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है.

जीरादेई. बुधवार को महात्मा गांधी के परपोता तुसार गांधी जीरादेई पहुंच रहे है. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. वे गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही प्रथम राष्ट्रपति के पैतृक आवास का अवलोकन करेंगे. 98 साल पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीरादेई आए थे. देशरत्न के पैतृक आवास में अंकित शिलापट पर इसका उल्लेख है. डॉ.राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 1927 में 17 जनवरी दिन सोमवार को आठ बजे रात से मंगलवार को आठ बजे रात तक मौन व्रत रखा था. राजेंद्र बाबू के आवास के दीवार पर एक शिलापट्ट लगा है. उस पर उल्लेख है कि 16 जनवरी रविवार संध्या से 18 जनवरी 1927 की सुबह तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यहां ठहरे थे. गांधीजी ने जिस चौकी पर बैठकर मौनव्रत किया था, वह चौकी आज भी मौजूद है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महात्मा गांधी की प्रेरणा से राजेन्द्र बाबू में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel