21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है: मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने धाबवलिया के अलावा जिला के आठ हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का उद्घाटन किया. इस सेंटर पर 120 प्रकार की दावा व 12 प्रकार की जांच होगी. प्रखंड के धोबवलिया में 78 लाख से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का उद्घाटन कर जनता को लोकार्पण किया.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने धाबवलिया के अलावा जिला के आठ हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का उद्घाटन किया. इस सेंटर पर 120 प्रकार की दावा व 12 प्रकार की जांच होगी. प्रखंड के धोबवलिया में 78 लाख से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का उद्घाटन कर जनता को लोकार्पण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आठ उपकेंद्र पर चिकित्सक व जीएनएम की नियुक्ति की जायेगी. कहा कि पहले की अपेक्षा स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सुधार एनडीए सरकार में हुआ है. अब छोटे-छोटे अस्पतालों में भी मरीज आसानी से स्ट्रेचर पर चिकित्सक तक पहुंच सके, इसके लिए भी अस्पताल में कार्य कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों की कमी पर कहा कि सरकार को पता है कि अस्पताल में बेहतर भवन का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन यहां अब भी चिकित्सकों की कमी है. चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार चरणबद्ध रूप से कार्य कर रही है. सरकार के प्रयास से बच्चों के मृत्यु दर कम हुआ है. पहले एक हजार पर 52 था घटकर 22 हो गया है. सर्वाइकल कैंसर टीका नि:शुल्क दिया जा रहा है. इस अवसर पर महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा इस क्षेत्र के लोगों ने धोबवलिया में स्वास्थ्य उप केंद्र बनाने का आग्रह किया था. मौके पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह, बीजेपी जिला मंत्री अवधेश पांडेय, बीजेपी नेता सत्यम द्विवेदी, एसडीओ अनीता कुमारी, एसडीपीओ अमन कुमार, भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह, सीएस श्रीनिवास, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, मुखिया मंटू द्विवेदी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel