21.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोन में बिना लाइसेंस के चल रही थी दवा दुकान

स्थ्य विभाग की औषधि नियंत्रक की टीम ने सोमवार देर शाम दरौली थाना क्षेत्र के दोन खुर्द में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे बाबा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 67 प्रकार की दवाएं, जिनमें भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं शामिल थीं, जब्त की गईं.

प्रतिनिधि, सीवान. स्वास्थ्य विभाग की औषधि नियंत्रक की टीम ने सोमवार देर शाम दरौली थाना क्षेत्र के दोन खुर्द में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे बाबा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 67 प्रकार की दवाएं, जिनमें भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं शामिल थीं, जब्त की गईं. छापेमारी में एसडीएम द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट और दरौली के अंचलाधिकारी विद्या भूषण भारती भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता से बाबा मेडिकल स्टोर के अवैध संचालन और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर सहायक औषधि नियंत्रक ने औषधि निरीक्षक हरिनारायण सहनी, रविशंकर सिंह और दयाशंकर सिंह की तीन सदस्यीय छापेमारी टीम गठित की. सोमवार देर शाम मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने दुकान पर छापा मारा. जांच के दौरान दुकान में बिना लाइसेंस के संचालन और भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाओं का भंडारण पाया गया. टीम ने 67 प्रकार की दवाओं को जब्त किया और दो प्रकार की दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे. छापेमारी के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता को सौंप दी. जिला औषधि नियंत्रक विभाग ने इस मामले में कोर्ट में सी-2 दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव : क्या मैथिली ठाकुर को चुनाव लड़ना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel