सीवान :केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बदलने की घोषणा के करीब दो दिन बाद ही कमीशन खोरी का धंधा तेज हो गया है. बिहार के सीवान जिले में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट के बदले 500 और 2000 रुपये के नये नोट उपलब्ध कराने के लिए 10 फीसदी तक कमीशन मांगा जा रहा है. सीवान में सरेआम कारोबार किया जा रहा है. कमीशनखोरी का धंधा करने वाले लोग सड़कों के किनारे ही नोटों के बदलने का काम कर रहे हैं.
Advertisement
500 व 1000 के पुराने नोट को बदलने के बदले 10 फीसदी कमीशन
सीवान :केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बदलने की घोषणा के करीब दो दिन बाद ही कमीशन खोरी का धंधा तेज हो गया है. बिहार के सीवान जिले में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट के बदले 500 और 2000 रुपये के नये नोट उपलब्ध कराने के […]
बता दें कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल के दौरान ही नोट बदलने के काम को अवैध घोषित किया गया था. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर ने देश के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों को कटे-फटे पुराने नोट बिना किसी शुल्क के बदलने का आदेश दिया था. इसके साथ ही, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को बंद करने की घोषणा के दौरान अगले 72 घंटे तक पुराने नोटों को बिना किसी शुल्क के बदलने की भी घोषणा की थी.
सीवान के सभी चौक-चौराहे पर 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने के एवज में 10 फीसदी कमीशन की भी मांग की जा रही है. इस हरकत से चौक-चौराहों पर लोगों का नोट बदलने के लिए तांता लग गया है. वहीं, सीवान के डीएम महेंद्र कुमार ने इस बारे में अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement