प्रतिनिधि,मैरवा.सोमवार को प्रखंड के गुठनी मोड़ हरिराम हाई स्कूल के मैदान में आयोजित संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख वीरेंद्र भगत ने दीप प्रज्वलित करके किया है. इस प्रतियोगिता में 10 संकुल से 140 छात्र और छात्राएं दौड़, कबड्डी, फुटबाल, साइकिल दौड़, थ्रो बाल, लौंग जम्प में शामिल हुए थे.जिसमे 84 छात्र और छात्राओ का चयन हुआ है. वही 600 मीटर दौड़ में आदर्श मध्य विद्यालय के अमृत कुमार तथा हरिराम हाई स्कूल के संकुल के फुटबाल में 7 खिलाड़ियो का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ी अब प्रखंड स्तर की मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और वहां से चयन के बाद उन्हें जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. इस दौरान प्रमुख वीरेंद्र भगत ने कहा की इस तरह के आयोजनों से बच्चो का मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक, विकास होता है. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेन्द्र ओझा ने कहा की बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर मंच है. इससे आगे बढ़ने और खेल के माध्यम से बिहार सहित देश का नाम रौशन किया जा सकता है. मौके पर शिक्षक रमेश सिंह, रफीक अंसारी, संजय पाठक, अमितेश कुमार, विकास सिंह, अनवर हुसैन अंसारी, उपेन्द्र यादव, रमेश गुप्ता, ओमप्रकाश नारायण सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

