20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेश भेजने के नाम पर 70 लोगों से 10 लाख की ठगी

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर नपं में खोला था आफिस, मास्टरमाइंड फरार

हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के नपं गोपालपुर में विदेश भेजने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है. गोपालपुर में डायनेमिक ऑल इंडिया लेबर सर्विस के नाम से कार्यालय खोलकर ठेकेदार कुंदन कुमार सिंह करीब 70 लोगों से लगभग 10 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया है. पीड़ितों के अनुसार कुंदन कुमार सिंह ने उन्हें भूटान भेजने का झांसा देकर प्रत्येक व्यक्ति से 14-14 हजार रुपये जमा कराए. इसके तहत 24 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे गोपालपुर से दो बसों में सभी को मुजफ्फरपुर ले जाने की बात कही गई, जहां से अन्य साधन से भूटान भेजने का आश्वासन दिया गया. इस दौरान बस यात्रा में कुंदन खुद मौजूद था, जबकि उसका सहयोगी आशुतोष कुमार तिवारी उर्फ आदर्श तिवारी साथ था. बस जब तरैया पहुंची, तो वहां कुछ और लोगों को बैठाने के बहाने कुंदन कुमार अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बाइक से फरार हो गया. कुंदन के फरार होने पर बस में बैठे लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने आशुतोष कुमार तिवारी को पकड़ लिया और बस को वापस सीवान ले आए. सीवान पहुंचकर आशुतोष को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने पीड़ितों को हुसैनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा. इसके बाद सभी पीड़ित हुसैनगंज थाने पहुंचे और लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को पूरी घटना से अवगत कराया. पीड़ित में सिसवन निवासी प्रमोद कुमार साह, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार माली, राजू पटेल सहित कुल 70 लोग शामिल हैं. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. फरार मास्टरमाइंड कुंदन कुमार सिंह की तलाश की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel