9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष में 24 किसानों की बंजर भूमि में बनेंगे तालाब

नये वर्ष में 24 किसानों की बंजर भूमि में बनेंगे तालाबनिर्माण के बाद विभाग देगा किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान फोटो – 07 -तालाब. सीवान. नये साल में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की चंवर भूमि सोने उगलने का काम करेगी, क्योंकि जिस भूमि पर आज तक फसल नहीं उग रही थी, उस भूमि पर […]

नये वर्ष में 24 किसानों की बंजर भूमि में बनेंगे तालाबनिर्माण के बाद विभाग देगा किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान फोटो – 07 -तालाब. सीवान. नये साल में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की चंवर भूमि सोने उगलने का काम करेगी, क्योंकि जिस भूमि पर आज तक फसल नहीं उग रही थी, उस भूमि पर तालाब का निर्माण कर जिले के मत्स्यपालक मछली का उत्पादन कर सालाना लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए मत्स्य विभाग ने जिले के 24 किसानों की सूची तैयार की है, जिनके चंवर भूमि पर तालाब निर्माण स्व लागत से कराया जायेगा. इसके बाद उन्हें विभाग द्वारा 50 प्रतिशत की अनुदान राशि दी जायेगी. साथ ही चार किसानों को ट्यूवेल एवं पंप सेट अधिष्ठापन के लिए प्रस्तावित सूची तैयार की गयी है. इधर, तीन वर्षों में मछली के उत्पादन की तरफ जिले की किसानों का रुख हुआ है. 2012 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीवान आये थे, तो गोरेयाकोठी के परविका मत्स्य केंद्र का निरीक्षण किया था और तालाब निर्माण के बाद किसान को अनुदान राशि का चेक सौंपा था. इसके बाद से ही लोगों में मत्स्य उत्पादन की तरफ रुख हुआ. यहां लगभग सौ बिगहा में हैचरी है. समय समय पर विभाग करता है किसानों को प्रशिक्षित : मत्स्यपालन के लिए समय-समय पर विभाग किसानों को प्रशिक्षित करता है, जिसके लिए उन्हें कोलकाता के बैरकपुर या जिला मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में मत्स्यपालन की नवीन तकनीक की जानकारी दी जाती है. प्रशिक्षण पाकर कई किसान अपनी बंजर भूमि से सोना उगाने का काम कर रहे हैं. 2016 में इनके तलाब का होगा निर्माण : हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा के शेख शौकत अली, सीवान सदर के सरसर के वीरेंद्र कुमार सिंह, सीवान सदर के पुरैना के उमेश चंद्र सिंह, गुठनी के बेलौर के पुर्णेंदु कुमार मिश्र, भगवानपुर हाट के जुनैदपुर के सत्येंद्र सिंह, गुठनी के जमुआंव के जनक नारायण राय, गुठनी के बेलौर के रवि प्रकाश मिश्र, सिसवन के बघौना के संजय कुमार सिंह, सीवान सदर के सरसर के वशिष्ट गुप्ता, हसनपुरा के मलाहीडीह के शर्मा यादव, गोरेयाकोठी के कला डुमरा के मंजय कुमार सिंह, हसनपुरा के फलपुरा के आलोक कुमार सिंह, दरौंदा के रूकुंदीपुर के राम किशोर सिंह, आंदर के पतार के गौतम पांडेय, आंदर के अंसाव के धीरज कुमार यादव, सिसवन के बघौना के उमेश कुमार सिंह,हसनुपरा के मितवार के राजा बाबू सिंह, रघुनाथपुर के बडुआ के आशीष कुमार मिश्र, सीवान सदर के सरसर के विकास कुमार चौबे, गुठनी के बेलौर के शशि प्रकाश मिश्रा, गुठनी के बिहारी बुजुर्ग राम अवध चौधरी, दरौली के मिश्र के गौरी के अशोक कुमार मिश्र व बड़हरिया के सिकंदरपुर के मो अब्दुल फताह. 2016 में इनके ट्यूबवेल व पंप सेट लगेंगे : नौतन के बलवां के राकेश राय, गुठनी के बेलौर के पुर्णेंदु कुमार मिश्र, भगवानपुर हाट के सोंधानी के तारकेश्वर सिंह व हसनपुरा के चांद परसा के अतुल कुमार सिंह.क्या कहते हैं अधिकारी 2016 में तालाब निर्माण के लिए आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया गया है, जिसके आधार पर 24 लोगों की सूची तैयार की गयी है. साथ ही चार किसानों के तालाब पर ट्यूबवेल व पंप सेट लगाये जायेेंगे, जिसकी तैयारी चल रही है. मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें