दरौली : थाना क्षेत्र के दरौली गांव की नदी के किनारे करीब एक क्विंटल का अजगर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है़ नदी के किनारे खेल रहे बच्चों ने जब अजगर को देखा, तो गांव में लोगों को बताया और देखते-ही-देखते ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी.
अजगर को देखने वालों का तांता लग गया़ लोगों के मन में गांव में इतना बड़ा जीव पहली बार मिलने से भय भी व्याप्त है़ सूचना मिलने पर स्थानीय थानाप्रभारी वीरेंद्र राम मौके पर जांच को पहुंचे, जब तक ग्रामीणों ने उसे नदी में ढकेल दिया था़ प्रशासन को बैरंग वापस आना पड़ा.