प्रतिनिधि, सीवान. सदर अस्पताल सीवान के पुराने भवनों को तोड़ने का ठेका एक एजेंसी को दे दिया है. ठेका मिलने के बाद एजेंसी के कर्मचारी सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे और कुछ पुराने भवनों में चल रहे कार्यालयों को खाली करने कहा. जानकारी के अनुसार, पुराने जिला यक्ष्मा केंद्र, पुराना पुरुष वार्ड, आपात कक्ष, ओटी, आइटीसीटी और उपाधीक्षक आवास को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी एजेंसी को दी गई है. पुराने जिला यक्ष्मा केंद्र के स्थान पर 30 बेड वाले अत्याधुनिक क्षेत्रीय यक्ष्मा केंद्र का निर्माण किया जाएगा. यह भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. हालांकि, भवन तोड़े जाने के बाद वर्तमान में संचालित जिला यक्ष्मा केंद्र को कहां शिफ्ट किया जाएगा, इसकी व्यवस्था विभाग की ओर से अभी तक नहीं की गई है. इससे कर्मचारियों और मरीजों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.वहीं, पुराने पुरुष वार्ड की जगह सदर अस्पताल परिसर में 50 बेड के अत्याधुनिक गहन चिकित्सा यूनिट (आइसीयू) का निर्माण प्रस्तावित है. स्वास्थ्य विभाग से इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. बीएमएसआइसीएल के अधिकारियों के अनुसार, बहुत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. आइसीयू भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23.75 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है. नए आइसीयू भवन के बन जाने से गंभीर रोगियों के इलाज की सुविधा जिले में काफी हद तक बढ़ जाएगी और उन्हें बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पुराने भवनों को चरणबद्ध तरीके से खाली कराया जाएगा ताकि मरीजों की सुविधा पर असर न पड़े. जिला स्वास्थ्य समिति ने भी निर्माण एजेंसी को कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

