सीवान. पिछले कुछ वर्षों में होली के दौरान हुई छोटी-बड़ी घटनाओं को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. होली को लेकर पूरे जिले में 405 दंडाधिकारियों के साथ ही इतने ही पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर वहां वरीय पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. प्रशासनिक स्तर पर होली को लेकर पर्याप्त सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने से लेकर प्रखंड, थाना, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर शांति समितियों का गठन कर उनकी बैठक आयोजित की जा रही है. दंडाधिकारियों की तैनाती स्थल पर मौजूद रहने व कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतने को भी कहा गया है. होलिका दहन के दिन से होली पर्व के समापन तक प्रत्येक थानाध्यक्ष को संबंधित एसडीपीओ तथा बीडीओ को अनुमंडल पदाधिकारी को प्रति दिन का खैरियत प्रतिवेदन सर्मिपत करना होगा. यह खैरियत प्रतिवेदन अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी जिले को देंगे. इधर होली पर खोले का जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है जिसका नम्बर 06154-242000 हैं. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी बरतें, होली पर्व के दौरान किसी प्रकार की अराजकता व हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही सोशल मीडिया की हर गतिविधियों पर जिला प्रशासन व पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी प्रकार से सोशल मीडिया में अफवाह फैलाए जाने वालों पर विशेष निगाह रहेगी जिसको देखते हुए हुड़दंगियों पर कार्यवाही और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शहर के 32 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि तनिक भी कोई हुड़दंग करता है तो उसपर तुरंत कार्यवाही किया जाये. साथ ही प्रत्येक स्थानों पर दो से चार बल की भी तैनाती की गयी है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने होली पर्व को देखते हुए सिविल सर्जन और अग्निशमन विभाग को अलर्ट मोड़ में रहने को निर्देश दिया है. उन्होंने सिविल सर्जन अनिल कुमार भट्ट को आवश्यक जीवन रक्षा दावों के साथ चिकित्सक किया दल नियुक्त करने का निर्देश दिया है.वहीं अग्नि सामान पर अधिकारी को अलर्ट मोड में रहने को निर्देश दिया है. ताकि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत उसे पर काबू पाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

