प्रतिनिधि,सीवान.धान खरीद की रफ्तार तेज करने को लेकर तमाम विभागीय कवायदों के बावजूद सकारात्मक नतीजे नहीं मिल रहे हैं.धान की कटाई के समय ही लगातार बारिश से हुए नुकसान से किसान अभी भी उबर नहीं पाये हैं. बताया जाता है कि सरकारी समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए नमी की मात्रा अधिकतम 17 प्रतिशत तक ही मान्य है.इसके कारण किसान अपना धान बेच नहीं पा रहे हैं और सरकारी क्रय केंद्रों की भी विवशता है.अधिक नमी वाले धान में फफूंद लगने का खतरा होता है और इससे भंडारण के दौरान गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है. जिले में एक नवंबर से ही धान की खरीद हो रही है लेकिन 19 दिन में 57 किसान से 374 एमटी धान की खरीद हो पाई है. धान बेचने के लिए 2227 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें रैयत 1845 और गैर रैयत 382 शामिल है. 42 समितियों को धान खरीद का दिया गया है आदेश धान खरीदारी के लिए प्रशासन ने अभी तक 42 समितियों को धान खरीद का आदेश दिया है. इन समितियों में से अधिकांश में खरीदारी कार्य की तैयारी पूरी कर ली गई हैं और धीरे-धीरे सभी केंद्र सक्रिय होते जा रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि जैसे-जैसे सभी केंद्रों पर खरीदी प्रारंभ होगी, जिले में धान खरीदारी की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी. सरकारी रेट पर धान बेचने के लिए अब तक 2227 किसानों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. कई किसान पंजीकरण प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं और उम्मीद है कि यह संख्या जल्द ही हजार का आंकड़ा पार कर जाएगी. धान खरीद 28 फरवरी तक चलेगा. धान खरीद का अभी नहीं मिला लक्ष्य जिला में धान खरीद का लक्ष्य अभी तक निर्धारित नहीं हो पाया है.बेमौसम बारिश से अभी तक धान की कटाई पूरी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि किसान धान को धूप में सूखा रहे है.जिससे उसमें नमी कम हो सके.सरकार ने इस बार धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 69 रुपये की बढोतरी की है. साधारण धान 2369 रूपया प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2389 रूपया प्रति क्विंटल तय किया है. जबकि बोरा का मूल्य 25 रुपये तय किया गया है. प्रति बोरा अलग से किसानों 25 रुपये भुगतान किया जायेगा. रैयत किसानों से अधिकतम 250 क्विंटल और गैर-रैयत किसानों से 100 क्विंटल तक धान खरीदा जायेगा. जिन किसानों से धान की खरीद की जायेगी, उनको 48 घंटे के भीतर खाता के माध्यम से भुगतान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

