गुठनी. पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग वाहनों से कुल 361 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप बिहार सीमा में प्रवेश करने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान मिश्रौली गांव के समीप एक चारपहिया वाहन तथा जतौर नहर के समीप एक चारपहिया वाहन को रोका गया. तलाशी लेने पर दोनों वाहनों से कुल 361 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी और इसे गुठनी होते हुए बिहार के अंदरूनी इलाकों में पहुंचाया जाना था. वाहन चालकों ने मौके का फायदा उठाकर भागने में सफलता पाई, थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शराब तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मारपीट का नामजद आरोपित गिरफ्तार बड़हरिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर मारपीट के नामजद अभियुक्त व कोइरी गांवा जोगी टोला से फरार चल रहे शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि एएसआइ नीलेश कुमार ने थाना क्षेत्र के हरदोबारा गांव में मंगलवार की रात छापेमारी कर मारपीट के नामजद शैलेन्द्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एएसआइ सरोज कुमार ने थाना क्षेत्र के कोइरी गांवा जोगी टोला में छापेमारी कर शराब बेचने के मामले में वर्षों से फरार वारंटी संजय पासी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

