10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजल अनुदान से 3.81 लाख किसानों को होगा लाभ

सरकार ने सूखे की स्थिति में किसानों को डीजल अनुदान देने का फैसला किया है. अनुदान की यह राशि किसानों को तीन सिंचाई के लिए प्रदान की जायेगी. सरकार की ओर से सिंचाई के लिए सब्सिडी की राशि प्रति एकढ़ 750 रूपये मिलेगी.

प्रतिनिधि, सीवान. सरकार ने सूखे की स्थिति में किसानों को डीजल अनुदान देने का फैसला किया है. अनुदान की यह राशि किसानों को तीन सिंचाई के लिए प्रदान की जायेगी. सरकार की ओर से सिंचाई के लिए सब्सिडी की राशि प्रति एकढ़ 750 रूपये मिलेगी. डीजल सब्सिडी का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो विभाग से निबंधित हैं. इधर जिले में बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए जिले की प्रभारी मंत्री रेणु देवी पिछले दिनों जिला प्रशासन के साथ बैठक भी कर चुकी हैं. जहां जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि जिला में अबतक सामान्य से तकरीबन 38 फीसदी कम बारिश हुई है. तीन सिंचाई के लिए मिलेगा अनुदान- जिला कृषि पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार ने बताया कि किसानों को तीन सिंचाई के लिए सब्सिडी मिलेगी. एक किसान अधिकतम आठ एकड़ खेत के लिए डीजल सब्सिडी ले सकते हैं, जो अधिकतम राशि 18 हजार रूपये हैं. क्या है डीजल सब्सिडी योजना सरकार ने खरीफ की फसल के मौसम में कम बारिश की वजह से प्रभावित होने वाले किसानों की मदद के लिए डीजल अनुदान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सिंचाई के लिए पंप को चलाने के लिए जरूरी डीजल खरीदने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. सिंचाई के लिए डीजल से चलने वाले पंप सेट का उपयोग करने वाले किसानों के बैंक खाते में सीधे यह पैसा भेजा जाता है. किसानों को अभी करना होगा इंतजार- डीजल अनुदान के लिए किसानों को अभी इंतजार करना होगा. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को डीजल अनुदान के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. कारण कि इसके लाभ हेतु किसानों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. जिले में 3.81 लाख किसान निबंधित- कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार ने बताया कि जिला में निबंधित किसानों की संख्या तीन लाख 81 हजार है. श्री कुमार ने बताया कि डीजल अनुदान का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो निबंधित है और ऑनलाइन आवेदन करेंगे. डीजल अनुदान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज- – आधार कार्ड,आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता, बिहार के पेट्रोल पंप से डीजल खरीद की रसीद, – बिहार का निवास प्रमाणपत्र, दूसरे की जमीन पर खेती करने वालों को सत्यापन प्रमाण पत्र जरूरी होगा बोले अधिकारी बारिश नहीं होने की स्थिति में सरकार ने फसलों को बचाने के लिए डीजल अनुदान देने का फैसला किया है. इसके तहत किसानों को प्रति एकड़ 750 रूपये प्रदान किये जायेगे. विभाग से अनुमति मिलते ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. डॉ आलोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel