Advertisement
सॉफ्ट टारगेट हैं पेट्रोल पंप
पुलिस के लाख दावों के बावजूद जिले में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही लोक सभा चुनाव के बाद इन घटनाओं में और बढ़ोतरी हुई. पिछले वर्ष जिले में लूट की 39 घटनाएं हुईं, जिनमें अब तक पुलिस 22 का ही उद्भेदन कर सकी और 49 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. वहीं जिले […]
पुलिस के लाख दावों के बावजूद जिले में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही लोक सभा चुनाव के बाद इन घटनाओं में और बढ़ोतरी हुई.
पिछले वर्ष जिले में लूट की 39 घटनाएं हुईं, जिनमें अब तक पुलिस 22 का ही उद्भेदन कर सकी और 49 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. वहीं जिले में डकैती की नौ घटनाएं हुईं, जिनमें आठ का खुलासा हुआ और 17 लोग गिरफ्तार किये गये.
सीवान : हाल के दिनों में अपराधियों ने पेट्रोल पंप को सॉफ्ट टारगेट बनाया है और वहां लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप पर कोई भी व्यक्ति आसानी से तेल भरवाने जा सकता है. इसके कारण आसानी से लूट की घटना को अंजाम दिया जा सकता है. पेश है जिले की पेट्रोल पंप लूट की चर्चित घटनाएं.
केस वन : सिसई पेट्रोल पंप लूट कांड : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई स्थित पेट्रोल पंप पर अगस्त,14 में दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने नोजल मैन के साथ मारपीट कर 16 हजार नकदी लूट ली थी. इस मामले में थाना कांड संख्या 125/14 दर्ज किया गया था, जिसमें अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
क्या है स्थिति : इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो मंडल कारा में बंद है. वहीं एक आरोपित फरार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह तीनों अन्य लूट कांड में भी संलिप्त हो सकते हैं. इसको लेकर इनको रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने आवेदन दिया है.
केस टू : विमल मोड़ पेट्रोल पंप लूट कांड : भगवानपुर थाने के विमल मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर 20 सितंबर, 2014 को पिस्टल दिखा कर पेट्रोल कर्मी से 19 हजार नकद लूट लिये गये. साथ ही लुटेरे मोबाइल आदि भी लूट कर ले गये. इस मामले में थाना कांड संख्या 224/14 दर्ज किया गया है.
क्या है स्थिति : इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पैसा और मोबाइल भी बरामद हो चुका है.
केस तीन : मलमलिया पेट्रोल पंप लूट व हत्या कांड : भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया बाजार पर गत 12 अगस्त को चार अपराधियों ने नोजल मैन की गोली मार कर हत्या कर दी थी और उससे बिक्री के दो हजार रुपये लूट कर चलते बने थे.
क्या है स्थिति : इस मामले में पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि पुलिस विमल मोड़ व सिसई पेट्रोल पंप की घटना से भी जोड़ कर देख रही है.
केस चार : उमाशंकर सिंह एंड सन्स पेट्रोल पंप लूट : नगर के उमाशंकर सिंह एंड सन्स पेट्रोल पंप पर गत 12 दिसंबर को दो बाइकों पर सवार आठ बदमाशों ने नोजल मैन की पिटाई कर छह हजार रुपये लूट लिए थे.
क्या है स्थिति : इस मामले में नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. उन बदमाशों की बीडीओ फुटेज सी सी टीवी कैमरे में दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केस पांच : असांव बिजुलिया मोड़ लूट कांड : बिजुलिया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर 11 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख नकदी लूट ली और पेट्रोल पंप मालिक के भाई और नोजल मैन को गोली मार दी थी. इस घटना में एक की मौत हो गयी.
क्या है स्थिति : इस मामले में असांव थाना कांड संख्या 03/15 दर्ज किया गया है, जिसमें अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या कहते हैं एसपी
पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और अधिकतर घटनाओं का उद्भेदन कर चुकी है. वहीं पेट्रोल पंप लूट की घटनाओं का खुलासा हो चुका है और शीघ्र ही मलमलिया पेट्रोल पंप लूट कांड का उद्भेदन कर दिया जायेगा. असांव की घटना के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और अपराधियों का स्केच जारी किया गया है. कायदे के अनुसार पेट्रोल पंप पर सीसी टीवी कैमरा होना चाहिए और सेल्स रूम मजबूत होना चाहिए. पुलिस घटनाओं पर रोक-थाम के लिए लगातार प्रयास रत है.
विकास वर्मन, पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement