नौतन. थाना क्षेत्र के सीमावर्ती खलवा जयश्री मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे स्कॉर्पियो सहित 2400 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किया है. शराब तस्कर और स्कार्पियो चालक मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गए है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिली कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से तस्कर शराब को स्कॉर्पियो में रख बिहार में सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में ला रहे हैं. जिसके बाद लोकेशन के अनुसार छापेमारी कर स्कॉर्पियो सहित 2400 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया गया. जांच पड़ताल की जा रही है. शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार सीवान.उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की अलसुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महादेवा थाना क्षेत्र के आकोपुर चारमुहानी से शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से एक शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आकोपुर चारमुहानी होते हुए एक स्कॉर्पियों से शराब आ रही है. सूचना पर एएसआइ पिंटू कुमार ने जांच शुरू की. जांच के दौरान एक स्कॉर्पियों आती दिखी. जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन भागने लगा. जिसे पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया. जांच के दौरान 972 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मैरवा थाना क्षेत्र के चितमठ निवासी धमेंद्र चौहान है. जबकि फरार नौतन थाना क्षेत्र के गलीमापुर निवासी शैलेश चौहान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

