10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती परीक्षा में 2101 अभ्यर्थी अनुपस्थित

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा छह चरण में आयोजित बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के पहले दिन 16 जुलाई को 2101 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा 20 केंद्रों पर एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली गई. परीक्षार्थी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ससमय पहुंच गए थे.

प्रतिनिधि, सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा छह चरण में आयोजित बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के पहले दिन 16 जुलाई को 2101 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा 20 केंद्रों पर एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली गई. परीक्षार्थी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ससमय पहुंच गए थे. चयन पर्षद के निर्देशानुसार सुबह 9.30 बजे से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो गया था. जहां महिला व पुरुष अभ्यर्थी लाइन में लगकर बारी-बारी से गहनता पूर्वक जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश किए. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी व जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई थी. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही भर्ती की परीक्षा में कुल 9 हजार 814 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इसमें से सात हजार 713 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि 2101 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा के दौरान कहीं से भी कदाचार की शिकायत नहीं मिली है. सभी अभ्यर्थियों को मुख्य प्रवेश गेट पर ही जूते उतारने पड़े थे. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि करेंट अफेयर से अत्यधिक प्रश्न पूछे गए थे. इन केंद्रों पर इतने अभ्यर्थी रहें अनुपस्थित : शहर के जेडए इस्लामियां पीजी कालेज में 786 में 151 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं डीएवी हाईस्कूल सह इंटर कालेज में 906 में 177, वीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज में 851 में 176, आर्य कन्या बालिका हाईस्कूल में 273 में 73, इस्लामिया हाईस्कूल सह इंटर कालेज में 328 में 89, दिल्ली पब्लिक स्कूल में 568 में 132, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदूम सराय में 455 में 106, डीएवी मध्य विद्यालय में 364 में 81, जीडीके हाईस्कूल रसीदचक मठिया में 328 में 78 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. जबकि ब्रजकिशोर हाईस्कूल सह इंटर कालेज श्रीनगर में 273 में 55, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में 350 में 63, दाऊद मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में 364 में 66, आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय में 197 में 39, डीवीएम पब्लिक स्कूल में 633 में 120, आरएस पब्लिक सुरापुर में 546 में 116, संघमित्रा पब्लिक स्कूल में 655 में 142, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर महादेवा में 328 में 62, इमानुअल मिशन हाईस्कूल में 437 में 103, एमएस हाईस्कूल सह इंटर कालेज हुसैनगंज में 728 में 162 तथा जीएसवीएम हाइ स्कूल पचरूखी में 444 में 110 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel