22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

सीवान : शहर के शुक्ल टोली स्थित रवींद्र विद्या निकेतन में मंगलवार को 20 वां वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया. वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति व अन्य गीतों पर गीत, संगीत व नृत्य के कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को […]

सीवान : शहर के शुक्ल टोली स्थित रवींद्र विद्या निकेतन में मंगलवार को 20 वां वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया. वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति व अन्य गीतों पर गीत, संगीत व नृत्य के कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही आत्मरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं ने जूडो-कराटे का प्रदर्शन कर सबको दंग कर दिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी श्रेया ने वंदना से शुरुआत की. इसके बाद सानिया, नूर हसन, शिखा, विनीत, मंतशा, अर्शी, खुशबू, ईशा, शाइस्ता, साजिया, अंजुम, रिया ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समूह नृत्य में देश रंगीला गाने पर शाइस्ता, रिया एवं अलीजा, फिजा, चांदतारा, नंदनी, रुक्सार, अर्शी एवं खुशबू, सिफ़ा एवं फलक, साजिया एवं शाइस्ता, नूर हसन एवं फैजाह, सीखा एवं श्रेया ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया.
इस मौके पर स्कूल के निदेशक मुरलीधर शुक्ल, प्राचार्य सीमांत सत्यार्थी, टीचर नाजिया परवीन, दीपांजलि कुमारी, हीना परवीन, आलिशा परवीन, नेहा परवीन समेत अन्य शिक्षक छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन प्रिया श्रीवास्तव व सोनल कुमारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें