सीवान : लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को अब काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आवेदकों को ट्रैफिक नियमों का पूरा ज्ञान होना अनिवार्य है. परिवहन विभाग ने अब लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. विभाग लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट लेने का फैसला लिया है. जिसके तहत लर्निंग लाइसेंस के आवेदनकर्ता का ऑनलाइन परीक्षा लिया जायेगा. आवेदक हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में टेस्ट दे सकेंगे.
Advertisement
लर्निंग लाइसेंस लेने से पहले आवेदक को देनी होगी परीक्षा
सीवान : लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को अब काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आवेदकों को ट्रैफिक नियमों का पूरा ज्ञान होना अनिवार्य है. परिवहन विभाग ने अब लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. विभाग लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट लेने का फैसला लिया है. जिसके तहत लर्निंग लाइसेंस के […]
ऑनलाइन परीक्षा में आवेदक को कम से कम आधे सवालों का सही जवाब देना अनिवार्य है.यदि आवेदक जवाब नहीं देते है तो फेल हो जायेंगे. बड़ी बात यह है कि यदि किसी आवेदनकर्ता को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है,तो उनके लाइसेंस बनाने का सपना अधूरा रह जायेगा. अधिकारियों की मानें तो पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन के आधार पर शुरू हो चुकी है.
पहले लाइसेंस लेने के लिए आवेदक दस्तावेज जमा करने के बाद उनकी फोटो होती थी और राशि जमा करने के बाद उनकी लाइसेंस का आधा प्रक्रिया पूरी हो जाती थी.उसके बाद चालान कटने के 21 दिन के अंदर किसी भी गुरुवार को आवेदक पुलिस लाइन में आकर वाहन चलाकर अपना टेस्ट देते थे, लेकिन अब उनको परीक्षा भी देनी होगी.
50 प्रतिशत सवालों का देना होगा जवाब : कोई आवेदक टेस्ट में फेल हो गया है, तो वह दुबारा फिर अप्लाई कर सकता है. लर्निंग लाइसेंस हासिल कर चुके आवेदनकर्ता के पास इसके बाद कुल छह महीने तक का समय होता है.
इस दौरान आप हल्के वाहनों को चलाकर ड्राइविंग सीख सकते हैं. परिवहन विभाग ने दो से तीन सौ सवालों का सैंपल तैयार किया है, जिसे कंप्यूटर में रैंडमली डाला जायेगा.
इसमें रूल्स, ट्रैफिक साइन, एक्सीडेंट में आदि के बारे में पूछा जायेगा. कौन – कौन से पेपर गाड़ी के साथ लेकर चलना है.गाड़ी को कैसे आगे करना है आदि कुछ इसी तरह के कुल 25 सवाल पूछे जायेंगे.आवेदकों को निर्धारित समय में कम से कम 13 सवालों का सही जवाब देना होगा. सही जवाब देने वालों को ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिल पायेगी.
बोले जिम्मेदार
एमवीआइ अर्चना कुमारी ने बताया कि लाइसेंस लेने वालों आवेदनकर्ताओं को अब टेस्ट भी देना होगा. यह नियम 12 फरवरी से लागू होने वाली थी लेकिन विभाग ने उसकी डेट बढ़ा दी है जल्द ही लागू किया जायेगा. आवेदकों का परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को ही लर्निंग लाइसेंस निर्गत किया जायेगा.
अर्चना कुमारी ,एमवीआइ, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement