सीवान : शहर में नौ दिनों से सफाई बंद है. दैनिक सफाई मजदूर हड़ताल पर हैं. पटना में हुई वार्ता को नगर पर्षद के कर्मियों ने अस्वीकार कर दिया है. उनका कहना है कि नगर पर्षद सफाई की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराने के बजाय चुप्पी साध ली गयी है. सड़क से लेकर गलियों तक कूड़े का ढेर लगा है.
Advertisement
सफाईकर्मियों की हड़ताल से सड़क से गलियों तक जमा है कूड़े का ढेर
सीवान : शहर में नौ दिनों से सफाई बंद है. दैनिक सफाई मजदूर हड़ताल पर हैं. पटना में हुई वार्ता को नगर पर्षद के कर्मियों ने अस्वीकार कर दिया है. उनका कहना है कि नगर पर्षद सफाई की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराने के बजाय चुप्पी साध ली गयी है. सड़क से लेकर गलियों […]
हवा के बीच कचरे उड़ रहे हैं. जमा कचरे से बदबू निकल रही है. जिससे शहरवासी की जिंदगी नरक बन गयी है. स्वच्छता को लेकर हुंकार भरनेवाले चुप हैं. एक फरवरी से शुरू हुई सफाई मजदूरों की हड़ताल शनिवार को नौवें दिन भी जारी रही.
बीते नौ दिनों में कचरे से शहर का रंग बदरंग हा चुका है. जगह-जगह कचरे से नालियां चौक हो चुकी हैं. इसे देख कर भी माननीय चुप हैं. मालूम हो कि विगत नौ दिन सफाई मजदूर हड़ताल पर है. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती तब तक उनकी हड़ताल खत्म नहीं होगी. इधर आलम है कि मुख्य मार्ग हो या फिर मुहल्ले के गली-मोहल्ले हर जगह कूड़ा व कचरा जमा है.
जिसके चलते कई जगह चलाना मुश्किल है. मोहल्लेवाले भी घर का कचरा सड़क व गलियों में भी फेंक रहे हैं. बता दें कि शहर में प्रतिदिन औसतन कई टन कचरा निकलता है. जिससे आप सहज अंदाजा लगा सकते है कि कई टन कचरा सड़क और गलियों में जमा है.
हवा के साथ उड़ते सूखे कचरों से राह चलने वाले से लेकर दुकानदार तक परेशान हैं. नगर पर्षद विभागीय फरमान के बाद अपनी जिद पर है, वहीं सफाई मजदूर हड़ताल पर अड़े हुए हैं. ऐसे में आखिर सफाई किस प्रकार हो. इधर वार्ड पार्षद भी सफाई को लेकर चुप हैं. परोक्ष रूप से इनका सपोर्ट भी मजदूरों को है. सफाई कब होगी, इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है.
नियमित सफाई कर्मी भी नहीं कर रहे भय के मारे कार्य
नगर पर्षद में करीब चार दर्जन नियमित सफाई कर्मी है. वहीं 254 दैनिक सफाई मजदूर है. दैनिक सफाई कर्मियों ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हमलोग नहीं काम करेंगे और नहीं किसी को करने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement