11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वितरित हुआ मृदा स्वास्थ्य कार्ड

बड़हरिया : प्रखंड के जगतपुरा गांव में राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन के तत्वावधान में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के मृदा स्वास्थ्य कार्ड को पढ़ने की विधि, अनुशंसित उर्वरक अनुशंसा व प्रत्यक्षण आयोजन हेतु मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसकी अध्यक्षता बीएओ रवि शुक्ला ने की. साथ ही, किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड […]

बड़हरिया : प्रखंड के जगतपुरा गांव में राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन के तत्वावधान में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के मृदा स्वास्थ्य कार्ड को पढ़ने की विधि, अनुशंसित उर्वरक अनुशंसा व प्रत्यक्षण आयोजन हेतु मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसकी अध्यक्षता बीएओ रवि शुक्ला ने की. साथ ही, किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया.

इस मौके पर बीएओ श्री शुक्ला ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड में जिन तत्वों की कमी दर्शाया गया है, उसे अनुदानित दर पर किसानों को मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हरी चादर योजना में गरमा मूंग का ऑनलाइन आवेदन किसानों द्वारा किया जा रहा है,जो किसानों को अनुदानित दर दिया जायेगा.
वहीं एटीएम सतीश सिंह ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी.एटीएम रविशंकर सिन्हा व राणा प्रताप सिंह ने आत्मा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया. इस कार्यक्रम में बीएओ रवि शुक्ला, कृषि समन्वयक रामविचार मांझी, अमरेंद्र कुमार,बीके सिंह,बच्चालाल प्रसाद, राम अयोध्या पंडित उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें