सीवान : शहर स्थित आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय में मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह में 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया. सम्मान हासिल करनेवाली महिलाओं ने चिकित्सा, सामाजिक सेवा, कला, खेल, शिक्षा जगत, न्याय और नारी सशक्तीकरण में उत्कृष्ट कार्य किया है.
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी नवीन चंद्र झा, जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, पूर्व विधायक देवरंजन आदि ने किया. अतिथियों ने कहा कि प्रभात खबर ने हमेशा सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता की है. एसपी नवीनचंद्र झा ने कहा कि जैसे धरती के उदय के साथ ही आधी आबादी की परिकल्पना कर ईश्वर ने यह तय कर दिया कि इनके बगैर सृष्टि निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती. कार्यक्रम में इंडियन आइडल और सारेगामा फेम पार्थ शाह व पूजा चटर्जी के सुरों की महफिल ने समा बांध दिया.