सीवान : जिले में स्वच्छता को जन-जन का अभियान बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन के तहत पटना से स्वच्छता रथ बुधवार को सीवान पहुंचेगा. यह वोल्वो बस को सुसज्जित कर बनाया गया है. यह बस जिले के पांच प्रखंडों गोरेयाकोठी, दरौंदा, दरौली, नौतन और आंदर के पांच-पांच पंचायतों में जायेगी और लोगों को जागरूक करेगी इसके साथ ही आम जन को स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी.
Advertisement
आज पटना से सीवान पहुंचेगा स्वच्छता रथ
सीवान : जिले में स्वच्छता को जन-जन का अभियान बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन के तहत पटना से स्वच्छता रथ बुधवार को सीवान पहुंचेगा. यह वोल्वो बस को सुसज्जित कर बनाया गया है. यह बस जिले के पांच प्रखंडों गोरेयाकोठी, दरौंदा, दरौली, नौतन और आंदर के पांच-पांच पंचायतों में […]
लोगों को खुले में शौच के साथ हाथ की सफाई कैसे रखें इसके लिए भी प्रेरित किया जायेगा. स्वच्छता रथ में लगे एलइडी स्क्रीन पर ग्रामीणों को स्वच्छता पर आधारित लघु फिल्में दिखाई जायेंगी. फिल्म में देश भर में स्वच्छता अभियान के कारण कैसे गांवों की सूरत बदली है इससे परिचित कराया जायेगा.
नुक्कड़ नाटक टीम भी करेगी जागरूक
स्वच्छता रथ में नुक्कड़ नाटक टीम भी आयेगी. यह टीम ग्रामीणों को उसी की भाषा-बोली में नाटक पेश करेगी ताकि लोगों को खुले में शौच से मुक्ति दिलायी जा सके. फिल्म और नाटक का प्रभाव आम आदमी पर ज्यादा पड़ता है इसे देखते हुए राज्य सरकार ने ग्रामीणों को ऐसी फिल्में दिखाने का प्रबंध किया है.
अभी भी लोगों में स्वच्छता के प्रति वह ललक नहीं देखी जा रही है जो होनी चाहिए. राज्य को खुले में शौच से मुक्त प्रदेश बनाने के लिए यह जरूरी है कि आम जन को इससे जोड़ा जाये बिना जन सहभागिता के स्वच्छता अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement