सीवान : सोमवार को नयी दिल्ली से चलकर सीवान के रास्ते सहरसा को जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस यात्रियों ने सीवान जंक्शन पर एक चोर को उतारा. इस मामले में यात्री मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर निवासी एनुल हक के पुत्र महमद मैनुद्दीन ने बताया कि मैं नयी दिल्ली में वैशाली एक्सप्रेस के कोच आठ के सीट नंबर 34 पर सवार होने के लिए चढ़ा तब तक पीछे मौजूद चोर सीमापुरी निवासी मंसूर अली के पुत्री गुलाबशा ने मेरा मोबाइल की चोरी कर लिया. फिर उसने मेरा पॉकेट से पैसा निकलने की कोशिश की तो हमने उसका हाथ पकड़ लिया.
Advertisement
ट्रेन में मोबाइल पर्स चोरी करते युवती को यात्रियों ने पकड़ा
सीवान : सोमवार को नयी दिल्ली से चलकर सीवान के रास्ते सहरसा को जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस यात्रियों ने सीवान जंक्शन पर एक चोर को उतारा. इस मामले में यात्री मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर निवासी एनुल हक के पुत्र महमद मैनुद्दीन ने बताया कि मैं नयी दिल्ली में वैशाली एक्सप्रेस के कोच […]
हमसे पहले उस कोच में सवार होने वाले अन्य चार यात्रियों की मोबाइल की चोरी हो चुकी थी. जिसे सभी यात्रियों ने कोच में ही बैठा लिया. जिसके बाद नयी दिल्ली व गाजियाबाद के बीच एक पुलिस वाले ने कहा कि आप इसे छोड़ दीजिए यात्रियों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आप पुलिस वाले है लेकिन आपका नेम बैंच नहीं है.
आइडी दिखाइए और ले जाइये जिसके बाद पुलिस वाले ने चलती ट्रेन में यात्रियों पर अपनी पिस्टल तानते हुए कहा कि यही मेरा आइडी है. हल्ला हंगामा करने के बाद पुलिस वाला चल पड़ा. वही सीवान जंक्शन पर चोर युवती ने बताया की मैं दिल्ली में जीआरपी पुलिस वाला साबिर के कहने पर चोरी का काम करती थी. चोरी का माल मैं नयी दिल्ली में रहने वाले कंजा भाई को देती थी वो उसके बदले मुझे पैसे देते थे.
जिस पैसे में से मैं साबिर पुलिस वाला को पांच सौ रुपये देती थी. उसने यह भी बताया कि और मैं कुछ और समान की चोरी जो करती थी. उस समान को सीवान में अपने रिश्तेदार रेशमा की मां मुमताज को देती थी. जो हमें समान के बदले पैसा नहीं देती थी. लेकिन उसने मुमताज का पता नहीं बताया. जिसके बाद यात्री मोहम्मद मैनुद्दीन, दानिश, पिंटू कुमार कुशवाहा व अन्य यात्रियों ने सीवान जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं.जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement