23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री परिवहन योजना का चौथा चरण हुआ शुरू

सीवान : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गाड़ी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के तीन चरण पूरे होने के बाद चौथा चरण भी प्रारंभ हो चुका है. इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकता है और अनुदान का लाभ उठा सकता है. पिछले कुछ दिनों से लोकसभा और विधान सभा के उपचुनावों […]

सीवान : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गाड़ी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के तीन चरण पूरे होने के बाद चौथा चरण भी प्रारंभ हो चुका है. इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकता है और अनुदान का लाभ उठा सकता है.

पिछले कुछ दिनों से लोकसभा और विधान सभा के उपचुनावों के कारण लगने वाले आचार संहिता के कारण ठप पड़ी यह योजना एक बार फिर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर चौथे चरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के ओदश के बाद प्रारंभ हो गयी हैं.
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चतुर्थ चरण के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के विस्तार के संबंध में बताया गया है कि जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चतुर्थ चरण का क्रियान्वयन विलंब से शुरू हो पाया था.
इस कारण संभव है कि कुछ इच्छुक लाभुक आवेदन नहीं कर सके हैं. इच्छुक आवेदकों को समुचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में चतुर्थ चरण के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति की समयावधि को विस्तारित किया गया है. जानकारी के अनुसार पंचायतवार आवेदन प्राप्त करने की तिथि 25 नवंबर तक है जबकि प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण की तिथि 26 व 27 नवंबर है.
इसके बाद प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक एवं अनुशंसा के लिए 28 से 29 नवंबर की तिथि का निर्धारण किया गया है. वहीं अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक के लिए 30 नवंबर, चयन सूची का प्रकाशन के लिए दो दिसंबर, आपत्ति आमंत्रण के लिए दो से 11 दिसंबर और आपत्ति निराकरण के लिए 12-13 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है.
तत्पश्चात अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 14 दिसंबर तक करने, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा चयनित लाभुकों को चयनपत्र का वितरण 14 से 16 दिसंबर तक करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में आदेश प्रति जिलाधिकारी के पास पहुंच चुके हैं और डीटीओ ऑफिस ने इस पर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें