सीवान : छठे चरण शिक्षक नियोजन के लिए जिले में अजीबो-गरीब स्थिति है. अभ्यर्थी परेशान और विभाग मौन है. सबसे हास्यास्पद बात यह है कि जिले में प्राथमिक व मध्य का बिना रोस्टर क्लियर हुए ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अभ्यर्थियों द्वारा अंधेरे में ही आवेदन फॉर्म जमा किये जा रहे हैं. उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि किस नियोजन इकाई में किस विषय में कितना सीट खाली है.
Advertisement
नौवीं से 12वीं के छात्र विंग्स टैलेंट सर्च एग्जाम में शामिल हो पाएं 100% स्कॉलरशिप
सीवान : छठे चरण शिक्षक नियोजन के लिए जिले में अजीबो-गरीब स्थिति है. अभ्यर्थी परेशान और विभाग मौन है. सबसे हास्यास्पद बात यह है कि जिले में प्राथमिक व मध्य का बिना रोस्टर क्लियर हुए ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अभ्यर्थियों द्वारा अंधेरे में ही आवेदन फॉर्म जमा किये जा […]
जबकि नियम पर गौर करें तो शिक्षक नियोजन अधिसूचना 864 दिनांक 5 जुलाई, 2019 की कंडिका में स्पष्ट प्रावधान है कि रोस्टर क्लियर होने के बाद ही आवेदन लेना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड, पचरुखी, दुरौंदा, हसनपुरा और हुसैनगंज में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. जबकि नियोजन की अधिसूचना में स्पष्ट है कि आवेदन लेने से पूर्व नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक पद के लिए कोटिवार संख्या प्रदर्शित करनी है.
जबकि ऐसा किसी भी जगह नहीं किया जा रहा है. विषयवार और कोटिवार रोस्टर जारी हुए बिना यह संभव भी नहीं है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोस्टर क्लीयरेंस के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय से समाहरणालय स्थापना कार्यालय को फाइल भेजी गयी थी, परंतु अबतक इसपर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. पंचायतों की स्थिति तो और भी हास्यास्पद है.
शिक्षक नियोजन 2019 हेतु अधिसूचना संख्या-864, दिनांक पांच जुलाई 2019 की कंडिका-पांच में स्पष्ट रूप से वर्णित है कि पंचायत स्तर पर आवेदन लेने के लिए विशेष रूप से व्यवस्था होगी. दूसरी बार भी विभाग द्वारा बढ़ाई गयी तिथि समाप्त हो गयी और रोस्टर नहीं बन पाया. कई जगहों पर बारिश और बाढ़ की स्थिति भी रही. जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ नवंबर को समाप्त हो जायेगी. फिर भी विषयवार और कोटिवार रिक्ति अभी तक जारी नहीं हो पाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement