36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार

सीवान : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरसर व बांसोपाली छप्पन टोले के बीच बुधवार की दोपहर अपराधियों व पुलिस टीम के बीच कई राउंड गोलियां चलीं. लोगों का कहना है कि जैसे ही अपराधी एक व्यक्ति से मांगी गयी रंगदारी की राशि लेकर वापस आ रहे थे कि सादे लिबास में मौजूद पुलिस टीम के […]

सीवान : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरसर व बांसोपाली छप्पन टोले के बीच बुधवार की दोपहर अपराधियों व पुलिस टीम के बीच कई राउंड गोलियां चलीं. लोगों का कहना है कि जैसे ही अपराधी एक व्यक्ति से मांगी गयी रंगदारी की राशि लेकर वापस आ रहे थे कि सादे लिबास में मौजूद पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं. इसी दौरान दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

गोलियां चलने के दौरान कुछ अपराधी मौके से भाग निकले. गांव के लोगों ने बताया कि अपराधियों ने किसी व्यक्ति से छह लाख की रंगदारी की मांग की थी. इसके बाद किसी जगह रंगदारी की राशि देने के बाद लौट रहा था तो पुलिस टीम ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की.
इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलायी गयीं. इधर, इस घटना से पुलिस विभाग इन्कार कर रहा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामविचार राम ने कहा कि इस तरह की घटना क्षेत्र में नहीं हुई है. ऐसी चर्चा दो दिनों से हो रही है, लेकिन मेरे संज्ञान में मामला नहीं है.
अपराधियों ने क्लिनिक पर चलायीं गोलियां
बड़हरिया. थाना क्षेत्र शेखपुरा गांव में एक क्लिनिक पर एक बार फिर रंगदारी को लेकर अपराधियों ने दनादन हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. यह गोलीबारी भी ठीक उसी तरह हुई है जैसे डॉ नुरुल हक के निजी क्लिनिक पर हुई थी.
पहले 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने को लेकर फोन आया व उसके तुरंत बाद गोलियों की आवाज आने लगी. इस मामले में शेखपुरा निवासी डॉ योगेंद्र प्रसाद ने बड़हरिया थाने में आवेदन दिया है. पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस के अनुसार बड़हरिया-गोपालगंज रोड स्थित शेखपुरा गांव में डॉ योगेंद्र प्रसाद का क्लिनिक है.
बुधवार को दिन में करीब एक बजे उनके मोबाइल पर फोन आया कि सीवान जेल में बंद सद्दाम के आदमी बोल रहे हैं. 15 लाख रुपये तीन दिनों में दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे. उसके थोड़ी देर के बाद उनके क्लिनिक के बाहर अज्ञात तीन लोगों द्वारा हवाई फायरिंग कर दी जाती है. गोली की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गयी. फिर डॉ योगेंद्र के मोबाइल पर फोन आया कि अब यही गोली शरीर पर चलेगी. पैसा जल्दी दे दो.
दो महीने पहले डॉ नुरुल हक के क्लिनिक में भी चली थी गाेली
इसी स्टाइल में बड़हरिया मुख्यालय के डॉ नुरुल हक के क्लिनिक पर करीब दो महीने पहले गोलीबारी हुई थी. उस मामले में सद्दाम का ही नाम आया था. गोली चलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार घटनास्थल शेखपुरा पहुंचे. मामले की जांच करने के बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बहरहाल, इस घटना के बाद दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें