सीवान/दरौंदा : पितृ पक्ष के खत्म होते ही 29 सितंबर, रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता कैलाश पर्वत से धरती पर अपने मायके आती हैं. खास बात यह है कि इस बार नवरात्रों में बेहद दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है.
Advertisement
29 सितंबर से नवरात्र शुरू, गज पर होगा मां दुर्गा का आगमन
सीवान/दरौंदा : पितृ पक्ष के खत्म होते ही 29 सितंबर, रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता कैलाश पर्वत से धरती पर अपने मायके आती हैं. खास बात यह है कि इस बार नवरात्रों में बेहद […]
बतादें, इस बार नवरात्र में सर्वार्थसिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग एकसाथ बनते नजर आयेंगे. शारदीय नवरात्र 29 सितंबर से प्रारंभ हो रहा हैं. इस बार नवरात्र नव दिनों का होगा. इस वर्ष मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा हैं. माता चरणायुध पर प्रस्थान करेंगी. नवरात्र को लेकर पूजा पंडाल स्वरूप लेने लगे हैं. गज (हाथी ) पर आगमन शुभ फलदायक हैं.
आचार्य जितेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि पहले दिन कलश स्थापना के बाद प्रतिपदा को मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होगी. आठ अक्टूबर को दशहरा है. आचार्य ने बताया कि 29 सितंबर को प्रतिपदा तिथि हैं. इस दिन ब्रह्म वेला से लेकर संध्या काल तक कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त हैं. वैसे रविवार 29 सितंबर को अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 11.36 से 12.24 तक हैं.
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त : मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 29 सितंबर, रविवार सुबह छह बजकर 16 मिनट से लेकर सात बजकर 40 मिनट तक रहने वाला है. इसके अलावा जो भक्त सुबह कलश स्थापना न कर पा रहे हो उनके लिए दिन में 11 बजकर 48 मिनट से लेकर 12 बजकर 35 मिनट तक का समय कलश स्थापना के लिए शुभ रहने वाला है. वहीं सीवान-थावे बड़ी लाइन प्रखंड में थावे-हथुआ स्टेशनों के मध्य किमी.
27/2-5 पर थावे से 0.99 किमी एवं हथुआ से 8.67 किमी की दूरी पर देवी स्थान हॉल्ट स्टेशन पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर 29 सितंबर से 08 अक्तूबर तक लगने वाले नवरात्र मेला को देखते हुए मेला अवधि में इस प्रखंड पर चलने वाली सभी अप एवं डाउन साइड की गाड़ियों का ठहराव इस शारदीय नवरात्र में 28 सितंबर से 09 अक्तूबर तक की अवधि के लिए दिया गया है. इसकी जानकारी वाराणसी मंडल के जन संपर्क अधिकारी ने दिया.
नवरात्र को ले देवी हॉल्ट पर रुकेंगी सभी ट्रेनें
नवरात्र में सर्वार्थसिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग एक साथ बनते नजर आयेंगे
विजयादशमी बेहद शुभ
इस बार सात अक्तूबर को दोपहर 12:38 बजे तक नवमी मनायी जायेगी. जिसके बाद दशमी अगले दिन आठ अक्तूबर दोपहर 2:1 मिनट तक रहने वाली है. ज्योतिष के अनुसार यह बेहद शुभ माना गया है.
महत्वपूर्ण तिथियां
कलश स्थापना 29 सितंबर (रविवार), विल्व निमंत्रण (षष्ठी) चार अक्तूबर (शुक्रवार), सप्तमी पांच अक्तूबर (शनिवार), महाष्ठमी व्रत छह अक्तूबर (रविवार), महानवमी सात अक्तूबर (सोमवार) व विजयादशमी आठ अक्तूबर (मंगलवार)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement