21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियापुर में जमीन के विवाद में हुई मारपीट, फायरिंग

दरियापुर :अकबरपुर सिवाना के पास एक विवादित जमीन पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गयी. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. घटनास्थल से पुलिस ने दो कारतूस बरामद किया है. मंगलवार की दोपहर जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों ओर […]

दरियापुर :अकबरपुर सिवाना के पास एक विवादित जमीन पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गयी. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. घटनास्थल से पुलिस ने दो कारतूस बरामद किया है. मंगलवार की दोपहर जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से मारपीट में तीन लोग आंशिक रूप से घायल हैं.

इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में अलग अलग शिकायत दर्ज करायी है. अकबरपुर सिवाना के नरेश राय का आरोप है कि चार बाइक पर सवार होकर आठ लोग आये और उनकी जमीन में गिराये हुए बथानी व पेड़ को तोड़ने लगे. विरोध करने पर मारपीट की ओर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी. इसमें वे बल-बाल बच गये.
वहीं शीतलपुर डीह निवासी संदीप कुमार सिंह का आरोप है कि मेरी जमीन में उनलोगों ने जबरन बथान बना लिया है और पेड़ भी लगा दिये हैं. इस पर 144 की कार्रवाई चल रही है. मंगलवार को वे शीतलपुर स्टेशन पर बाइक से जा रहे थे. तभी उनकी पिटाई कर कट्टा भिड़ा 55 हजार नकद, सोने की चेन व बाइक छीन ली. घटनास्थल पर सोनपुर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे और छानबीन शुरू कर दी थी.
रास्ते के विवाद में मारपीट कर किया जख्मी
बनियापुर. रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद में पड़ोसियों ने ही पड़ोसी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सरमी का है. पीड़ित शहजाद आलम ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी गांव के ही मुन्ना फरीदी, जाकिर हुसैन, साकिर अली, मो. दिलनवाज, नाजिर हुसैन, साहेब मियां, लाड़ली खातून, सलीम मियां सहित 20 लोग लाठी-डंडे और रॉड लिए दरवाजे पर चढ़ गये और मेरे साथ मारपीट करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें